खंड कार्यालय ओढ़ा में बुढ़ापा पेंशन फार्म जमा किए गए
डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 27 फरवरी :
खंड विकास एवम पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ा में सोमवार को समाज कल्याण विभाग सिरसा द्वारा बुढ़ापा पेंशन योजना के फार्म भरे गए। विभाग के क्लर्क संदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र के आधार पर खण्ड ओढ़ा के 170 लोगों की लिस्ट जारी की गई है। विभाग द्वारा उन सभी लोगों को सूचना दी गई कि सोमवार को ओढ़ा में बुढ़ापा पेंशन के फार्म भरे जाने है। +
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है। इस योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य के स्थाई निवासियों को ही प्रदान किया जाएगा। इसलिए उनके पास स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और आयु का प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है। आवेदनकर्ता का अपना खुद का बैंक अकाउंट किसी भी बैंक में होना आवश्यक है।
फार्म पुरा होने के बाद कर्मचारी पवन कुमार द्वारा आवेदन कर्ता का फोटो लिया गया।