डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 27 फरवरी :
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ा में “नशा मुक्त भारत” विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता के निर्देशन में किया गया। आयोजन की शुरुआत संस्था सचिव मंदर सिंह व प्राचार्या डॉक्टर अभिलाषा शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली गांव के मुख्य स्थानों और गालियों से होते हुई कालेज में वापिस पहुंची। छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन जैसे “मन में ठान लो, नशे की जान लो,” “नशे में चूर रहोगे, अपनों से दूर रहोगे”, “जो नशे को अपनाएगा, वह घर पर लौट कर नहीं आएगा”, इत्यादि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रैली के उपरांत छात्राओं ने कविता व भाषण के माध्यम से नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया व अपनी कविता “एक दिन एक तूफान आया जब दोस्तों ने खुशी में पैग पकड़ आया” व “देश को आगे बढ़ाएं देश को नशे से बचाएं” के माध्यम से नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था संस्था सचिव मंदर सिंह ने छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि नशा करने से व्यक्ति का नाश हो जाता है और वो समाज से कट जाता है। प्राचार्या डॉक्टर अभिलाषा शर्मा ने बताया कि नशा एक परिवार और समाज दोनों के लिए घातक है आज की युवा पीढ़ी नशे के गर्त में डूबकर अपने भविष्य को बर्बाद कर रही है। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता, स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित रहीं।
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ा में “नशा मुक्त भारत” विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता के निर्देशन में किया गया। आयोजन की शुरुआत संस्था सचिव मंदर सिंह व प्राचार्या डॉक्टर अभिलाषा शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली गांव के मुख्य स्थानों और गालियों से होते हुई कालेज में वापिस पहुंची। छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन जैसे “मन में ठान लो, नशे की जान लो,” “नशे में चूर रहोगे, अपनों से दूर रहोगे”, “जो नशे को अपनाएगा, वह घर पर लौट कर नहीं आएगा”, इत्यादि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रैली के उपरांत छात्राओं ने कविता व भाषण के माध्यम से नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया व अपनी कविता “एक दिन एक तूफान आया जब दोस्तों ने खुशी में पैग पकड़ आया” व “देश को आगे बढ़ाएं देश को नशे से बचाएं” के माध्यम से नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था संस्था सचिव मंदर सिंह ने छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि नशा करने से व्यक्ति का नाश हो जाता है और वो समाज से कट जाता है। प्राचार्या डॉक्टर अभिलाषा शर्मा ने बताया कि नशा एक परिवार और समाज दोनों के लिए घातक है आज की युवा पीढ़ी नशे के गर्त में डूबकर अपने भविष्य को बर्बाद कर रही है। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता, स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित रहीं।
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ा में “नशा मुक्त भारत” विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता के निर्देशन में किया गया। आयोजन की शुरुआत संस्था सचिव मंदर सिंह व प्राचार्या डॉक्टर अभिलाषा शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली गांव के मुख्य स्थानों और गालियों से होते हुई कालेज में वापिस पहुंची। छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन जैसे “मन में ठान लो, नशे की जान लो,” “नशे में चूर रहोगे, अपनों से दूर रहोगे”, “जो नशे को अपनाएगा, वह घर पर लौट कर नहीं आएगा”, इत्यादि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
रैली के उपरांत छात्राओं ने कविता व भाषण के माध्यम से नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया व अपनी कविता “एक दिन एक तूफान आया जब दोस्तों ने खुशी में पैग पकड़ आया” व “देश को आगे बढ़ाएं देश को नशे से बचाएं” के माध्यम से नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संस्था संस्था सचिव मंदर सिंह ने छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि नशा करने से व्यक्ति का नाश हो जाता है और वो समाज से कट जाता है। प्राचार्या डॉक्टर अभिलाषा शर्मा ने बताया कि नशा एक परिवार और समाज दोनों के लिए घातक है आज की युवा पीढ़ी नशे के गर्त में डूबकर अपने भविष्य को बर्बाद कर रही है। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता, स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित रहीं।