निर्माण कामगार सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ‘पंजाब कामगार सहायक’ मोबाइल ऐप के द्वारा स्वयं कर सकते हैं रजिस्टर
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के हरेक वर्ग के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस दिशा में काम करते हुए श्रम, शिकायत निवारण, निवेश प्रोत्साहन, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले, और आतिथ्य मंत्री अनमोल गगन मान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पिछले 11 महीनों के दौरान पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रकशन वर्करज़ वैलफेयर बोर्ड के द्वारा अलग-अलग श्रमिक कल्याण योजनाओं के अंतर्गत रजिस्टर्ड 57,829 निर्माण कामगारों को अलग-अलग निर्माण श्रमिक कल्याण योजनाओं के अधीन 77.65 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने पहले ही अकुशल कामगारों की न्यूनतम दिहाड़ी 9192 रुपए से बढ़ाकर 9907 रुपए की गई हैं, जबकि अर्ध-कुशल कामगारों की न्यूनतम दिहाड़ी 9972 रुपए से बढ़ाकर 10687 रुपए की गई हैं। इसके अलावा कुशल कामगारों की दिहाड़ी 10869 रुपए से बढ़ाकर 11584 रुपए और उच्च-कुशल कामगारों की दिहाड़ी 11901 रुपए से बढ़ाकर 12616 रुपए की जा चुकी हैं। मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्माण कामगार की सुविधा के लिए मोबाइल ऐप ‘‘पंजाब कामगार सहायक’’ लॉन्च की हुई है। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल ऐप से निर्माण कामगार अपने मोबाइल से स्वयं ही सरकार की कल्याण योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है, जिससे उसे अपनी दिहाड़ी का नुकसान उठाकर सुविधा केंद्र में जाकर रजिस्टर करवाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। मंत्री ने निर्माण कामगारों से अपील की कि वह ‘‘पंजाब कामगार सहायक’’ ऐप के द्वारा ख़ुद को रजिस्टर करें और राज्य सरकार की निर्माण कामगार कल्याण योजनाओं के लाभार्थी बनें।