डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। भाजपा जिला कार्यालय में व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजन में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के बजट—2023 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र मुख्य वक्ता रहे जबकि व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुलदीप गौतम कार्यक्रम के संयोजक रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता एवं जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की बारीकियों से जानकारी दी। जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप गौतम ने कार्यक्रम की पूरी भूमिका पर प्रकाश डाला। इसमें मुख्य रूप से सीमा गैबीपुर, मनदीप मलिक, प्रवीण पोपली, कृष्ण बिश्नोई, जोगीराम खुंडिया, मुनीष ऐलावादी ने बजट पर विचार रखे। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, मुनीष गोयल, जिला पार्षद होशियार सिंह, राजेन्द्र लांबा, नरेश वर्मा, राजबीर चहल, सुरेन्द्र लोहान, रिंकू, सुशील गुप्ता सहित व्यापारी वर्ग, ट्रांसपोर्टर व मंडी एसोसिएशन से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
Trending
- 8 फरवरी को होगा “विरसा गूंज”
- एसडी कॉलेज में 38वें एआईयू इंटर-यूनिवर्सिटी नार्थ ज़ोन यूथ फेस्टिवल
- Police Files, Panchkula – 05 February, 2025
- अपने मां बाप को घर से निकालने वाली औलाद के खिलाफ लेकर आएं कानून : वीरेश शांडिल्य
- अवैध देश निकाला ने कूटनीतिक विफलता को उजागर किया
- आतंकवादियों के अस्तित्व को जड़ से खत्म करना हमारा लक्ष्य हो : अमित शाह
- जसबीर सिंह बंटी को कृष्णा मार्किट ने किया सम्मानित
- पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस बैठक में लेगी फैसला : हुड्डा