डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। भाजपा जिला कार्यालय में व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजन में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के बजट—2023 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र मुख्य वक्ता रहे जबकि व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुलदीप गौतम कार्यक्रम के संयोजक रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता एवं जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की बारीकियों से जानकारी दी। जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप गौतम ने कार्यक्रम की पूरी भूमिका पर प्रकाश डाला। इसमें मुख्य रूप से सीमा गैबीपुर, मनदीप मलिक, प्रवीण पोपली, कृष्ण बिश्नोई, जोगीराम खुंडिया, मुनीष ऐलावादी ने बजट पर विचार रखे। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, मुनीष गोयल, जिला पार्षद होशियार सिंह, राजेन्द्र लांबा, नरेश वर्मा, राजबीर चहल, सुरेन्द्र लोहान, रिंकू, सुशील गुप्ता सहित व्यापारी वर्ग, ट्रांसपोर्टर व मंडी एसोसिएशन से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप