डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। भाजपा जिला कार्यालय में व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजन में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के बजट—2023 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र मुख्य वक्ता रहे जबकि व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुलदीप गौतम कार्यक्रम के संयोजक रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता एवं जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की बारीकियों से जानकारी दी। जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप गौतम ने कार्यक्रम की पूरी भूमिका पर प्रकाश डाला। इसमें मुख्य रूप से सीमा गैबीपुर, मनदीप मलिक, प्रवीण पोपली, कृष्ण बिश्नोई, जोगीराम खुंडिया, मुनीष ऐलावादी ने बजट पर विचार रखे। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, मुनीष गोयल, जिला पार्षद होशियार सिंह, राजेन्द्र लांबा, नरेश वर्मा, राजबीर चहल, सुरेन्द्र लोहान, रिंकू, सुशील गुप्ता सहित व्यापारी वर्ग, ट्रांसपोर्टर व मंडी एसोसिएशन से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
Trending
- यदि दिन की भद्रा रात में और रात की भद्रा दिन में आ जाए ऐसी भद्रा को शुभ फल देने वाली माना जाता है : आचार्य
- सीनियर सिटीजन के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
- व्यापारियों को रीड की हड्डी कहने वाली सरकारें व्यापारियों को ही नजर अंदाज कर रही हैं : अमित कपूर
- एस.सी. समाज की बात करने वाले नेताओं को डराया और धमकाया जा रहा है : बीरपाल
- सांसद डॉ. साहनी ने आज पंजाब विजन 2047 रिपोर्ट जारी की
- ट्रिपल इंजन की सरकार से हरियाणा में तीन गुनी रफ़्तार से होगा चहुर्मुखी विकास – रवि बतान
- एनजीओ ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर की चर्चा
- एमओयू हितधारकों, विशेषकर विद्यार्थियों व शोधकतार्ओं के लिए अत्यधिक लाभकारी होगा- प्रो. बिश्नोई