- सेक्टर 1 निवासी अरविंद अग्रवाल व धर्मपत्नी संगीता अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ना तय
- डीजीपी विजिलेंस ने एसीएस अर्बन लोकल बॉडी को अरविंद अग्रवाल के सेक्टर- 8 में अवैध पंप की जांच दी
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 27 फरवरी :
सेक्टर 1 जेल लैंड निवासी अरविंद अग्रवाल पुत्र चमन लाल अग्रवाल की पत्नी श्रीमति संगीता अग्रवाल की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ना तय है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अरविंद अग्रवाल की पत्नी संगीता अग्रवाल व उक्के पार्टनर के सेक्टर 8 के अवैध हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पम्प की शिकायत डीजीपी विजिलेंस को की थी, जिसमें नगर निगम कमिश्नर व अम्बाला के पूर्व डीसी पर शांडिल्य ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। और शांडिल्य की शिकायत के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी विजिलेंस ने सेक्टर 8 में एचपी के अवैध पेट्रोल पम्प की जांच के लिए एसीएस अर्बन लोकल बॉडी को जांच करने के लिए भेजी है। शांडिल्य ने कहा कि आटा में पानी डालकर तो दुनिया आटे को गूंद लेती है। लेकिन संगीता अग्रवाल व उसके पार्टनर के एचपी के अवैध पेट्रोल पम्प को लेकर तो प्रशासन ने मोटी रकम लेकर नमक में ही पानी डालकर गूंदने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ईमानदार है और भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति है। लेकिन उसके बावजूद भी अम्बाला में इस एचपी के अवैध पेट्रोल पम्प को चलाने में मोटा लेन देन हुआ है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि एचपी के इस अवैध पेट्रोल पम्प को सील कर गिराया जाएगा और मोटी रकम लेकर अवैध पेट्रोल पम्प चलाने वाली अरविंद अग्रवाल की पत्नी व उसके पार्टनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और जो अधिकारी इस साजिश में शामिल है, उनके खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शांडिल्य ने कहा कि वह किसी कीमत पर भी इन भ्रष्ट अधिकारियों को अवैध काम करने नहीं देंगे। गरीब आदमी की अवैध झोपड़ी तो एक मिनट में गिरा दी जाती है और जहां सरकार को भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से चूना लग रहा है, उन्हें प्रशासन के अधिकारी संरक्षण देते हैं। वीरेश शांडिल्य ने डीजीपी विजिलेंस का आभार जताया जो उन्होंने समाज के मगरमच्छ कहलाने वाले प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की पहल की है। शांडिल्य ने कहा कि जो अधिकारी इसमें शामिल है, उन्हें किसी कीमत पर भी बख्शेंगे नहीं ।