Saturday, December 28

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 27 फरवरी :

जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। आर्य नगर में आयोजित इस स्पर्धा में समाजसेवी सरोज सरोगी, अधिकारी कमलेश बंसल, शिक्षक सरला आर्य, जिला पार्षद कविता देवी, शिक्षक गजेश, डी.पी. रश्मि व सेल्फ डिफेंस सोसायटी के अध्यक्ष कोच रोहतास कुमार सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान डांस कोरियोग्राफर पूजा राजपूत, डायरेक्टर प्रीति एवं जज ललित सिंगल व पारसमणि विशेष रूप से उपस्थित रहे।   बच्चों ने कई तरह के डांस स्टाइल दिखाकर और अपने कौशल से खूब तालियां बटोरी। कनिष्ठ वर्ग में आर्य नगर के अनमोल ने प्रथम स्थान, चंदन नगर की अन्वी ने द्वितीय व आर्य नगर के श्याम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वरिष्ठ वर्ग में आर्य नगर की संजना प्रथम, आर्य नगर की गरिमा द्वितीय व पीरांवाली की जसप्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।