बीटीसी, आईटीबीपी, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में 23वें अखिल भारतीय पुलिस बैंड चैंपियनशिप के शुभारंभ से पूर्व श्री ईश्वर सिंह दुहन,महानिरीक्षक द्वारा निर्णायक मंडल एवं टीम मैनेजर के साथ की बैठक
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, भानु’पंचकुला’ – 27 फरवरी :
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू,(हरियाणा) में ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक-28.02.2023 से 04.03.2023 तक चलने वाले 23वें अखिल भारतीय पुलिस बैंड चैंपियनशिप का शुभारंभ दिनांक-28.02.2023 को होना है।
यह चैंपियनशिप (अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड) के झंडे के नीचे आयोजित की जाती है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की पुलिस चैंपियनशिप है। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगें। इस 5 दिवसीय अखिल भारतीय बैंड प्रतियोगिता में 14राज्यों, 03 केन्द्र शासित राज्यों की पुलिस तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आरपीएफ एवं आसाम राईफल्स, की कुल 23 टीमों के कुल 1500 प्रतिभागी जिसमें से 114 महिलाएं इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
इस चैंपियनशिप के शुभारंभ होने से पूर्व ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, द्वारा इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए समस्त टीमों के टीम मैनेजर एवं निर्णायक मंडल के साथ बैठक की गई। इस बैठक में अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड से आये हुए दिशा निर्देशों के बारे में अवगत करवाया गया ।श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक ने बताया है कि इस चैंपियनशिप में बैंड से संबंधित तीन प्रतियोगिताएं, पाईप बैंड, ब्रास बैंड एवं बिगुल होगी।
पाईप बैंड एवं विगुल से संबंधित प्रतियोगिताएं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रांगण में संपन्न करवाई जायेगी तथा ब्रास बैंड सें संबंधित प्रतियोगिताएं इन्द्र धनुष सभागार, पंचकुला में संपन्न करवाई जायेगी। इस राष्ट्रीय स्तर की पुलिस बैंड चैंपियनशिप का समापन दिनांक-04.03.2023 को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र होगा।