Sunday, December 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27 फरवरी :

आम आदमी पार्टी  जिला यमुनानगर की मुहिम आप के सेवादार-आपके द्वार के तहत आज नगर निगम के सामने जिला के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं ने मिल कर धरना प्रदर्शन किया व सेवा कैम्प भी जारी रखा। जिसमे आम जनमानस को आ रही समस्याओं जैसे कि परिवार पहचान पत्र में असल से ज्यादा आमदनी होने की वजह से उनकी विधवा-बुढापा पेंशन बन्द करना व उनके राशन कार्ड काटना आदि लगातार आ रही परेशानियों के लिये समाधान के लिए मार्गदर्शन व सहायता की गयी ।

20 फरवरी को मुख्यमंत्री हरियाणा व जिला प्रशासन  को नगर निगम के मेयर के माध्यम से दिए गए 7 दिन के समय में प्रशासन के गरीबों को आ रही राशन की दिक्कत जैसी समस्याओं को दूर करने में असफल रहने की वजह से कल 28 फरवरी से आप नेता कुलविंदर राणा , दिलीप दड़वा , पूर्ण चंद कम्बोज , अश्वनी चौधरी , योगेश सेठी व कुछ और साथी अनशन यानी भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

आज के रोष प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला चेयरमैन सुशील जैन , जसमेर जस्सी , कर्मचन्द सरपंच , रुक्मणि कश्यप , रीटा छप्पर , चौधरी बीर लाल , अरुण जैन , अनुराधा शर्मा , रचना दड़वा , शालू मल्होत्रा , विशाल अत्तरी , राजेन्द्र सभापुर , मनीष मन्नी , व जिला परिषद सदस्य दिलीप जुड़ा , चौधरी राजा राम , ओम प्रकाश खटीक , दयाराम आदि उपस्थित रहे।