अजय सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 25 फरवरी :
इंटरनेशनल ब्रह्म ऋषि मिशन और भारत विकास परिषद पूर्व 1,2 और 3 द्वारा संयुक्त मुफ्त चिकित्सा शिवर का आयोजन दिनांक 25.2.23 को इंटरनेशनल ब्रह्म ऋषि मिशन सेक्टर 19 में किया गया जिसमें 120 के करीब लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई साथ में मुफ्त ecg व आंखों के चश्मे वितरित किए जाने।
इंटरनेशनल ब्रह्म ऋषि मिशन की अध्यक्षा ब्रह्मवादिनी स्वामी कृष्णकांता जी , सचिव स्वामी डॉक्टर मनीषा जी , सदस्य प्रमोद जोशी जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
इंटरनेशनल ब्रह्म ऋषि मिशन और भारत विकास परिषद के सदस्य अजय सिंगला , संजय सिंगला , भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कोहली , भारत विकास परिषद् के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश सहगल , उपाध्यक्ष तिलक राज वाधवा, संगठन मंत्री पी के शर्मा , वेस्ट जोन के सेवा प्रमुख विकास गोयल , नॉर्थ 5 सचिव श्री दीपक मित्तल, पूर्व 1,2,3 से श्री अनिल कौशल , सुकांत अब्रोल ( स्पत्निक ) , भूषण ठाकुर , मनमोहन कालिया , सुनील त्यागी, श्रीमती संतोष , भाजपा एनजीओ सेल से राजेश मित्तल , कस्तूरी लाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।