Saturday, December 28
  • हरियाणा के 894 सरकारी स्कूलों में 70427 डेस्क प्रदान किए जाएंगे : शिक्षा मंत्री

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25 फरवरी :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर अपने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम के तहत गांव गनौली, सलेमपुर खादर,नाहरपुर, हरनौली में पहुंचे,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने लोगों का आभिवादन स्वीकार करते हुए हरियाणा सरकार द्दारा पेश किए गए बजट की खूबियों के बारे में बताया।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा की हरियाणा  सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए बजट में ध्यान रखा है ,शिक्षा के लिए बजट में विशेष ध्यान रखा गया है, उसके लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैं ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के 894 सरकारी स्कूलों में 70427 डेस्क प्रदान किए जाएंगे ताकि बच्चों को जमीन पर ना बैठना पड़े, प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए 1000 स्नातक विद्यार्थियों को सरकारी कॉलेजों में कोचिंग प्रदान की जाएगी, ₹180000 तक की आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी तथा ₹180000 से ₹300000 तक की आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को 50% अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन में बढ़ोतरी करके सराहनीय कार्य किया है ,इसके साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना शुरू की है जो कि काबिले तारीफ है, प्रत्येक ब्लॉक में 2 पीएम श्री विद्यालय भी खोले जाएंगे,मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्ष 2023-24 के लिए युवा क्षेत्र को 1636 करोड़ आंवटित करने का प्रस्ताव करते हुए घोषणा की कि सरकारी आई टी आई में प्रवेश लेने वाली 3 लाख रुपये वार्षिक से कम पारिवारिक आय वाली प्रत्येक लड़की को 2500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।आज का बजट वर्ष 2023 वृद्ध,किसान, मजदूर,युवा, महिलाओं, उधमी,पर्यटन, रोजगार, श्रम,पंचायती राज,पशु चिकित्सालय, खेल ,मध्यम वर्ग समेत हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है।यह बजट ना केवल हरियाणा राज्य की अर्थव्यवस्था में तेज रफ़्तार देगा, बल्कि हरियाणा वासियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में भी कारगर सिद्ध होगा,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आधार पर हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में बजट वर्ष 2023 हरियाणा के निर्माण की मजबूत आधारशिला है। हरियाणा के विकास को समर्पित बजट आज विधानसभा में पेश किया है, वह निश्चित रूप से सशक्त, समृद्ध व संपन्न भारत का हमारा सपना साकार करने वाला है।इस विकासोन्मुखी बजट से किए प्रावधानों से देश को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए गति मिलेगी।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमूख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।