Sunday, December 29

फरवरी में पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आते ही गौरी ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने की ठान ली। गौरी ने 8 फरवरी को अपने दोस्त तरुण और एक अन्य युवक को हरदीप के पास भेजा। हरदीप उस समय मोहाली के फेज-1 में बैठा था। तरुण और दूसरे युवक ने हरदीप से कहा कि वह पंजाब पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) के सदस्य हैं और एक केस में उसे पूछताछ के लिए लेने आए हैं। जब दोनों युवक हरदीप को लेकर गाड़ी के पास पहुंचे तो उसमें बंटी का भाई गौरी पहले से बैठा था। हरदीप ने गौरी को देखकर भागने की कोशिश की तो तीनों ने उसे मिलकर बुरी तरह पीटा और गाड़ी में डालकर बढ़माजरा गांव के श्मशानघाट ले गए। वहां तीनों ने तलवार से हरदीप के हाथ की चारों अंगुलियां काट दीं।

Mohali Man Fingers Cuted With Sword

अजय सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 24 फरवरी :

चंडीगढ़ के नजदीक स्थित पंजाब के मोहाली से होश उड़ाने वाली एक वारदात सामने आई है। वारदात का वीडियो लोगों का दिल दहला रहा है। वीडियो देखने की हिम्मत नहीं पड़ रही। दरअसल, यहां गाजर-मूली की तरह तलवार से एक युवक की 4 उंगलियां काट दीं गईं। आरोपियों ने जमीन पर युवक का एक हाथ आगे रखवाया और तलवार से वार पर वार कर उसकी उंगलियां काट दीं। इधर युवक लगातार उसे छोड़ देने और ऐसा न करने की गुहार लगाता रहा लेकिन आरोपी नहीं माने और उसकी उंगलियां काटकर अलग कर दीं।

यह घटना मोहाली के बढ़माजरा गांव के श्मशानघाट में हुई। जिस शख्स की चार अंगुलियां काटी गईं, उसका नाम हरदीप सिंह उर्फ राजू है। 24 साल का हरदीप मोहाली का रहने वाला है। तीन हमलावरों में से 2 की पहचान हो चुकी है। इनमें बढ़माजरा गांव का गौरी और पटियाला का तरुण शामिल है। इनके तीसरे साथी की पहचान नहीं हो पाई है। वारदात के बाद से तीनों हमलावर फरार हैं। यह घटना 8 फरवरी को हुई और मोहाली पुलिस ने 9 फरवरी को इसमें FIR दर्ज कर ली मगर मामले को सामने नहीं आने दिया। अब वीडियो के बाद पूरा मामला सामने आया है।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 326, 365, 379B, 34 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

आपको बतादें कि, इस वीभत्स वीडियो को कांग्रेस नेता एवं विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। खेहरा ने ट्वीट कर कहा कि मैं पंजाब में तालिबानी प्रकार की यातना के इस असहनीय, भयानक और क्रूर वीडियो को झिझकते हुए साझा कर रहा हूं, जो शायद मोहाली से संबंधित है। मैं सीएम भगवंत मान और डीजीपी से तथ्यों की पुष्टि करते हुए कड़ी कार्रवाई का अनुरोध करता हूं। और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। अपने ट्वीट में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब पुलिस के डीजीपी को टैग करते हुए लिखा कि मोहाली में भयानक और तालिबानी टाइप के टॉर्चर की घटना हुई है।

https://twitter.com/SukhpalKhaira/status/1628999782634074114

मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना के लिए आम आदमी पार्टी (आआपा) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा। सिरसा ने लिखा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था बिल्कुल खत्म है और प्रदेश में पूरा जंगलराज है। इस भयावह वीडियो को देखकर पंजाब के भविष्य को लेकर अब डर लगने लगा है।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्वीट में आम आदमी पार्टी (आआपा) की पंजाब इकाई और पंजाब पुलिस को टैग भी किया।