डिम्पल अरोड़ा
कालांवाली: नगरपालिका कालांवाली के प्रांगण में उपमण्डल अधिकारी (ना) तहसीलदार कालांवाली, खण्ड विकास अधिकारी औढ़ां व उपायुक्त कार्यालय के प्रतिनिधि पर निर्धारित कमेटी के समक्ष गांव कालांवाली को नगरपालिका कालांवाली सीमा में शामिल करने वारे व्यक्तिगत पेश होकर दावे/आपतियां देने वारे सुनवाई हेतू गांव कालांवाली वासियों को बुलाया गया था। गांव कालांवाली के सरपंच अजैब सिंह , पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अपजीत सिंह व अमर कुमार मैम्बर ब्लाक समिति औढ़ां, सरपंच अजैब सिंह की अध्यक्षता में भारी संख्या में गांव वासी नगरपालिका कालांवाली के कार्यालय में पहुंचे परन्तु कोई कमेटी सदस्य मौके पर दावे/आपतियां सुनने के लिए नहीं आया जिस पर उपस्थित लोगों में रोष बढ गया। इस उपरांत सचिव नगरपालिका कालांवाली ने जिला प्रशासन को अवगत करवाया कि कमेटी का कोई सदस्य ना आने से गांव वासी विरोध कर रहे हैं। जिस पर सचिव नगरपालिका कालांवाली ने सरपंच ग्रामपंचायत कालांवाली अजैब सिंह को जानकारी दी की दावे/आपतियां के लिए भविष्य में कोई तिथि तह होने पर आपको सुचना दे दी जाएगी। इस अवसर पर सरपंच अजैब सिंह ने कहा कि हम पहले भी दिनांक 22-02-2023 को उपायुक्त कार्यालय सिरसा मे आपतियां/इतराज दर्ज करवा चुके हैं व आज भी भारी संख्या में लोग आपने काम धन्धे छोडकर नगरपालिका में आए है। कमेटी सदस्यों के ना आने से सभी परेशान हैं। भविष्य में सुनवाई गांव कालांवाली के पंचायत घर में ही की जाए। उन्होंने आगे कहा कि हमारे सारे गांव वासियों को गांव कालांवाली नगरपालिका कालांवाली में शामिल किए जाने वारे आपतियां/इतराज है। ग्रामवासीयों मे चर्चा है की गांव मे पीने का पानी,गंदे पानी की निकासी सुविधाएं नही है कुछ ग्रामीण अपने आपको नगरपालिका मे शामिल होना चाहते है सरकार का निर्यण सर्वप्रिय है । इस मौके पर गुरतेज सिंह सोढ़ी गुरसेवक सिंह पंच, हरप्रीत सिंह पंच, बाबू सिंह पंच, अंग्रेज सिंह पंच, गुरदीप सिंह, वंगड सिंह, राजेन्द्र सिंह, अवतार सिंह, निका सिंह, गमदुर सिंह, कुलवंत सिंह, काला सिंह,बलजीत सिंह आदि।(1न० फोटो सलंग्न है)
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप