पंचकूला। सेक्टर 7 में बनरहे शहीद-ए-आजम भगत सिंह सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य जारी है। 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। पहले लेवल का लेंटर पड़ गया है, दूसरे लेवल की तैयारी चल रही है। यह काम नवंबर 2023 तक पूरा होने की संभावना है। इस केंद्र में बैडमिंटन हाल, दो बड़े हाल, कमरे, लाइब्रेरी, कमेटी रुम, सीनियर सिटीजन के लिए कमरा बनाया जा रहा है। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मनोहर लाल सेक्टर 7 मार्केट के समीप शहीद भगत सिंह सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया था। पंचकूला नगर निगम ने हाउस मीटिंग में कम्युनिटी सेंटरों के नाम शहीदों के नाम पर रखने का फैसला किया था। सेक्टर 7 से कम्युनिटी सेंटर का नाम शहीद भगत सिंह पर रखकर इसकी शुरूआत की थी। कम्युनिटी सेंटर के नए सिरे से निर्माण पर नगर निगम की ओर से 5.21 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके निर्माण का एस्टीमेट 4.70 करोड़ रुपये तय किया गया था लेकिन कॉन्ट्रेक्ट अलॉट करते वक्त इसे 10.60 परसेंट ज्यादा राशि में अलाट किया गया है। निर्माण सामग्री काफी महंगी होने के कारण ही सलेक्ट एजेंसी ने इसे 5.21 करोड़ में बनाने का काम अलाट किया था। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सीबी गोयल, वार्ड पार्षद रितू गोयल, एक्सइएन विजय गोयल, एमई राजेश चंदेल मौजूद रहे।
Trending
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना
- उत्थान संस्थान में बच्चो द्वारा मनाया गया मदर्स डे
- देश के हालात को देखते हुए श्याम महोत्सव कार्यक्रम अगले आदेशों तक स्थगित : टिन्नू शर्मा