Sunday, January 5

डिम्पल अरोड़ा 
कालावाली  ]  पुलिस अधीक्षक ने चार राइडर दिए कालावाली के थाना प्रभारी ने बताया कि दो राइडर पुरानी मंडी मे जहाँ तंग गलियां है वहाँ पर गस्त करेंगे और दो राइडर नयी अनाज मंडी, थाना रोड और फाटक से इधर का जो एरिया और जहाँ पर तंग गलियां है वहाँ पर गस्त करेंगे कालावाली के थाना प्रभारी रामफल ने बताया की इससे अपराधियों मे डर पैदा होगा और आपराधिक घटनाओ पर भी अंकुश लगेगा आज थाना प्रभारी कालावाली ने रेलवे फाटक पर वाहनो की चेकिंग की