Monday, December 30

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, आईटीबीपी, भानू पंचकुला – 24 फरवरी :

बीटीसी, आईटीबीपी, भानू पंचकुला में 23वें अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, ने प्रिंट एवं इलैक्‍ट्रानिक मीडिया के साथ की वार्ता  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू, (हरियाणा) में ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक-28.02.2023 से 04.03.2023 तक चलने वाले 23वें अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक-28.02.2023 को हरियाणा के महा‍महिम राज्‍यपाल श्री बंडारू दत्‍तात्रेय द्वारा किया जाना है।

इस समारोह में राज्‍य पुलिस एवं केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों की 24 टीमें भाग लेगी। इस अखिल भारतीय पुलिस बैंड चैंपियनशिप के शुभारंभ होने से पूर्व ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, बीटीसी, आईटीबीपी, भानू द्वारा दिनांक- 24.02.2023 को विभिन्‍न समाचार पत्रों के संपादक एवं इलैक्‍ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया से संबंधित मीडिया बन्‍धुओं के साथ इस प्रतियोगिता में मीडिया की भूमिका के बारे में विस्‍तृत चर्चा की गई तथा आईटीबीपी बैंड टीम का जायजा लिया गया जो कि अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता में भाग ले रही है। इस अवसर पर बैंड टीम द्वारा विभिन्‍न प्रकार की धुनों को बजाया गया।

इस कार्यक्रम में अश्‍वनी कुमार, उप महानिरीक्षक, राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, विक्रांत थपलियाल सेनानी, अधिकारीगण तथा पंचकुला एवं चण्‍डीगढ के विभिन्‍न समाचार पत्रों एवं इलैक्‍ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के संपादक और रिपोर्टर सम्मिलित हुए। 

इस अवसर पर ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक बीटीसी, आईटीबीपी, भानू द्वारा विभिन्‍न समाचार पत्रों के संपादक एवं इलैक्‍ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया से संबंधित मीडिया बन्‍धुओं का इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर धन्‍यवाद दिया और कहा कि हमेशा से ही आप सभी मीडिया बन्‍धुओं का हर कार्यक्रम में हमें पूरा सहयोग मिलता रहता है, और आशा व्‍यक्‍त की कि इस प्रतियोगिता में भी आपका भरभूर सहयोग मिलेगा।