डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 24 फरवरी :
उत्तराखंड समाज, हिसार (हरियाणा प्रदेश) की ओर से श्री बद्री-केदार रामलीला समिति (रजि.), गढ़वाल सभा (रजि.) एवं कुमाऊं सभा (रजि.) हिसार में सांस्कृतिक एवं सामाजिक महोत्सव ‘भेट-घाट’ 2023 का आयोजन दिनांक 26 फरवरी 2023 (रविवार) को इंदिरा गांधी सभागार में प्रातः 11:00 बजे से 6:00 बजे किया जाएगा।
यह पहला अवसर है जिसमे उत्तराखंड समाज, हिसार कि और से तीनों रजि. सभा एवं समिति के कार्यकारणी सदस्यगण मिलजुल कर यह कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है इस सुअवसर पर कैबिनेट मंत्री, डा. कमल गुप्ता (शहरी स्थानीय एवं आवास विभाग) हरियाणा सरकार, डिप्टी स्पीकर, रणबीर गंगवा जी हरियाणा सरकार, श्री अजय टम्टा जी, पूर्व कपड़ा राज्य मंत्री, भारत सरकार एवं वर्तमान सांसद उत्तराखंड, प्रो. बी. आर. काम्बोज कुलपति, चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विशविद्यालय एवं गुरु जम्बेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हिसार कैप्टन भूपेंद्र सिंह, वीर-चक्र जिलाध्यक्ष, BJP हिसार, श्री गौत्तम सरदाना, प्रथम प्रत्यक्ष निर्वाचित महापौर, नगर निगम हिसार, श्री अमरजीत सिंह संयुक्त सचिव, हरियाणा राजभवन चण्डीगढ़, अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश भट्ट प्रदेश संयोजक उत्तराखंड प्रकोष्ट BJP हरियाणा, मुख्य वक्ता: श्री भारत भूषण जुयाल, सह-प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश एवं उत्तराखण्ड समाज प्रतिनिधि सभा, हरियाणा एवं इसकी सम्बन्धित इकाई सभाओं के समस्त सम्मानित सदस्यगण विशेष रूप से सादर आमन्त्रित होगें और हिसार से अन्य गणमान्य अतिथिगण भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे ।
उत्तराखंडी सांस्कृतिक महोत्सव ‘भेट-घाट’-2023 में उत्तराखंड कि सुप्रसिद्ध गायिका मीना राणा एवं संजय कुमौला संगीतकार, हेमा ध्यानी, प्रीति गुसांई, कृष्णा रावत, गायक दिलीप रावत, मनोज आर्य (युवा लोकगायक), प्रकाश आर्य एवं टीम (ढोल-दमाऊ, मश्कबाजा) आपका मनमोह लेगें। जिसका निर्देशन श्री नरेन्द्र अजनबी (संगीतकार) एवं संजय बिष्ट (उप-निर्देशक), संगीतकार गौरव नेगी, गौरव पंत, सतीश जी, अरुण तिवारी एवं ओजस्वी मंच संचालक सरू रावत के सानिध्य में होगा । उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम कर्मभूमि हरियाणा में अपनी मातृभूमि उत्तराखंड की पहचान कराना है अपनी युवा पीढ़ी को उत्तराखंड की लोक संस्कृति, लोक साहित्य, लोक नृत्य, खान-पान, पहनावा, बोली भाषा आदि से रूबरू भी कराना है। उत्तराखंड समाज, हिसार की ओर से श्री बद्री-केदार रामलीला समिति (रजि.), गढ़वाल सभा (रजि.) एवं कुमाऊं सभा (रजि.) हिसार में सांस्कृतिक कार्यक्रम में आप सभी परिवार सहित सादर आमंत्रित है ।