Sunday, December 29

एंटी नारकोटिक्स सेल नें 404 ग्राम चरस आरोपी को किया काबू

  • आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व व एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा कल दिनांक 23.02.2023 को नशीला पदार्थ चरस सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिशमान पुत्र मौलवी वासी गाँ अकोली बदायुँ उतर प्रदेश हाल गाँव नाडा साहिब पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 23.02.2023 को एटीं नारकोटिक्स सेल की टीम गुप्त सुचना के आधार पर नशीले पदार्थो की तस्करो के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु गस्त पडताल करते हुए गाँव नाडा साहिब मौजूद थे जो पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित शिशमान नाम का व्यकित बाहर अन्य राज्य से नशीला पदार्थ चरस लेकर आता है और यहां पर आसपाल इलाकों में सप्लाई करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें गाँव नाडा साहिब के पास नालें के पास उपरोक्त व्यकित शिश मान पुत्र मौलवी उर्फ नेत्रपाल वासी गांव अकौली थाना बिलसी जिला बंदायू उतर प्रदेश हाल झुग्गी गांव नाडा साहब पंचकूला उम्र 21 साल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से नशीला पदार्थ चरस 404 ग्राम बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । आरोपी ताकि आरोपी के साथ अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके । 

जिला स्तर पर पुलिस पब्लिक कोर्डिनेशन मीटींग का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज शुक्रवार को लघु सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मौजिज लोगो के साथ जिला स्तर पर पुलिस पब्लिक कोर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान जिला से नोडल अधिकारी एसीपी श्री ममता सौदा नें सभी मौजिज व्यक्तियो का आनें पर धन्यवाद करते हुए कहा कि मींटीग का मुख्य उदेश्य है कि पुलिस और पब्लिक आपसी तालमेल से साझें तरीके से कार्य करके आगे बढकर और समाज की समस्याओ और आपराधिक घटनाओ पर अकुंश लगायेगी  और पुलिस जनसंपर्क को मजबूत करने के साथ सामाजिक बुराइयों के बारे में जागरूक करना ।  क्योकि अगर पुलिस को अपनें मकसद में कामयाब होना है तो जनता के सहयोग बिना असंभव है ।

मीटिंग के दौरान एसीपी ममता सौदा नें बताया कि आपसी तालमेल के माध्यम कार्य करके जनता की समस्याओं का खत्म किया जा सकता है इसके अलावा कहा कि कानून व्यव्स्था बनाएं रखनें के लिए पुलिस के साथ -साथ आमजन की भी जरुरत होती है क्योकि कुछ बाहरी राज्यो से आएं कुछ व्यकित जो शहर या ग्रामीण क्षेत्र में किरायेंदार के रुप में रहकर वारदातों को अन्जाम देनें कि फिराक में घुमते है जिस सबंध में आप सभी के माध्यम से आमजन से अपील है कि अपनें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में किरायदारो की पुलिस वैरिफिकेशन जरुर करवायें निगरानी भी रखे अगर कोई सदिंग्ध पाया जाता है तुरन्त पुलिस को सूचित करें ।

इसके अलावा एसीपी मुख्यालय विजय कुमार नेहरा नें बताया कि नशे सबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हो अगर आपके नजर में कोई व्यकित नशे की सेवन करता या है या किसी प्रकार से नशीले पदार्थो इत्यादि की सप्लाई करता है तो तुरन्त पुलिस के ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम सूचित करें । इसके अलावा अगर कोई व्यकित सदिग्ध नजर आता है या किसी प्रकार की अपराधिक घटना होती है तो तुरन्त डॉयल 112 पर पुलिस को सूचना दें ।  इसके अलावा पुलिस व जनता के साथ आपसी तालमेल के साथ कार्य करने हेतु व्टसअप गुप्र बनाया जायेगा ताकि तुरन्त प्रभाव से पुलिस की बात जनता तक औऱ जनता की बात पुलिस तक पहुंचाई जा सके । इसके अलावा मीटिंग में उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनी और इस बैठक दौरान लोगो नें अपनें सुझाव भी प्रस्तुत कियें जिन पर विचार भी रखा गया ।

इस मीटींग के दौरान नोडल अधिकारी एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा, एसीपी पंचकूला किशोरी लाल, एसीपी मुख्यालय पंचकूला विजय कुमार, मोजित व्यकित बीबी सिंगल, डीपी सोनी, सीए पंकज गुप्ता, डॉ एम आर जिन्दल, एडवोकेट सिद्वार्थ सिंह राणा, विनोद जैन, डॉ प्रदीप अग्रवाल, दर्शन सिंह, खुशहाल प्रजापति, सुरेश कुमार वर्मा, अन्य मौजूद रहे ।

इंश्योरेंश क्लेम लेनें हेतु गाडी चोरी का झुठा मामला दर्ज करवानें मालिक के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी मन्सा देवी पंचकूला उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में इंश्योरेंश क्लेम लेनें हेतु गाडी चोरी का झुठा मामला दर्ज करवानें मालिक के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई की गई । जिस आरोपी की पहचान सतनाम सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी आशा सिंह गार्डन बलदेव नगर अम्बाला शहर के रुप में हुई है ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 19.02.2023 को शिकायतकर्ता सतनाम सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी आशा सिंह गार्डन बलदेव नगर अम्बाला शहर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह परिवार सहित अपनी गाडी मारुति सियाज में माता मन्सा देवी दर्शन के लिए आया था और गाडी मन्सा देवी पार्किंग में खडा किया था और जब वह वापिस दर्शन करके आया तो उसे उसकी गाडी पार्किंग में नही मिली । जिसको किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसकी शिकायत पर थाना मन्सा देवी पंचकूला में अभियोग सख्या 16 दिनांक 19.02.2023धारा 379 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया । जिस मामलें में छानबीन करते हुए मारुति गाडी सियाज को शिकायतकर्ता के पास से बरामद कर लिया गया है । जिस व्यकित नें पुछताछ में बताया कि उसनें यह मामला गाडी का इंशयोरेंश क्लेम लेनें हेतु जानबुझकर झुठा मामला दर्ज करवाया गया था । जिस मामलें में शिकायतकर्ता सतनाम सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी आशा सिंह गार्डन बलदेव नगर अम्बाला शहर द्वारा झुठी सूचना देनें पर उसके खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 182 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई । थाना प्रभारी मन्सा देवी उप.नि. सुशील कुमार नें बताया कि इस प्रकार से अगर कोई व्यकित झुठी सूचना देता या गुमराह करता तो उसके खिलाफ आगे भी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।