सेक्टर 15 पंचकूला में सीनियर सिटीजन सदस्यों द्वारा लिखित काव्य पुस्तक का विमोचन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 24 फरवरी ;

आर्ट एंड लिटरेरी जॉन ऑफ सीनियर सिटीजन काउंसिल पंचकूला द्वारा प्रस्तुत”सुनहरी यादों के झरोखे से “साझा काव्य -संग्रह पुस्तक का विमोचन दिनांक 20/02/2023 दिवस सोमवार सीनियर सिटीजन काउंसिल पंचकूला सेक्टर 15 में प्रेसिडेंट काउंसिल हरियाणा राज्य आर. पी. मल्होत्रा, प्रेसिडेंट एन.के. शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट अशोक गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी, सुरेंद्र अरोड़ा, सेक्रेटरी ए.सी.मेहता, , फाइनेंस सेक्रेटरी एस.पी. विज द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आगाज ज्योति प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। आर्ट एंड लिटरेरी जॉन के चेयर पर्सन उषा गर्ग सचिव नीरु मित्तल , श्रीमती रेणु अब्बी’रेणू’, श्रीमती उषा कुमार, श्रीमती संतोष गर्ग संपादक मंडल कार्यक्रम में उपस्थित रहा। विशिष्ट अतिथि श्री आर. पी. मल्होत्रा एवं सीनियर सिटीजन काउंसिल टीम , साझा संकलन के सभी रचनाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रधान सीनियर सिटीजन काउंसिल एन. के. शर्मा जी एवं पूर्व प्रधान आर.पी मल्होत्रा वर्तमान अध्यक्ष हरियाणा राज्य सीनियर सिटीजन काउंसिल द्वारा शुभकामना संदेश “आओ एक ऐसा आशियाना बनाए जिसमें तरह-तरह के रंग सजाएं। वरिष्ठ साहित्यकार सुदेश मोदगिल ‘ नूर’ ने कवि मित्रों की रचनाओं की समीक्षा करते हुए बधाई देते हुए शुभ संदेश दिया।

इस साझा संकलन में बाईस रचनाकारों ने अपनी बहुत भावनात्मक , सांस्कृतिक, समाजिक प्रेरणादायक रचनाएं संकलित की।

उषा गर्ग, नीरू मित्तल “नीर”, रेणुअब्बी “रेणू”, उषा कुमार, संतोष गर्ग, अचला डिंगले, अभिलाष कुमार शर्मा, बृज मोहन अग्रवाल, एच. सी.गेरा, कमलेश गेरा, कृष्णा चौधरी, नंदकिशोर सियाग, निर्मल मोदगिल, राज ढींगरा, सुरिंदर अरोड़ा, सुनील मिनोचा, सरोज चोपड़ा, सुशील कुमार चोपड़ा, एस.के. कुकरेजा, शशि चड्ढा, उमा शर्मा तथा
विश्व मोहिनी मदान सभी आदरणीय सदस्यों ने अपनी बेहतरीन रचनाओं का योगदान दिया है।

वहां पर उपस्थित सीनियर सिटीजन काउंसिल टीम, नारी शक्ति मंच की पूर्व अध्यक्ष इंद्र वर्षा, चेयर पर्सन रेखा साहनी, विशेष सदस्य अनीता मेहता ने सभी रचनाकारों की प्रशंसा की और पहले संकलन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि आर.पी. मल्होत्रा ने आर्ट एंड लिटरेरी के शानदार पुस्तक लेखन को बहुत सुंदर प्रयास बताया। भविष्य में प्रसिद्ध साहित्यकारों से प्रेरणा लेकर इस नए कदम को अग्रसर करने के लिए प्रोत्साहित किया। सचिव नीरू मित्तल जी ने आर्ट एंड लिटरेरी जॉन टीम की तरफ से धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। काउंसिल की तरफ से चाय नाश्ता दिया गया।