पंचकूला : श्री राम मन्दिर, सैक्टर 2, पंचकूला में उतरामान्य ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेशवरा नंद सरस्वती जी महाराज के सान्निध्य में एक विशाल धर्मसभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर शंकराचार्य जगद्गुरू जी का मंदिर कमेटी और उपस्थित सभी भक्तों ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुप्रसिद्ध भजन गायिका भाव रसिका सीमा के रसमय भजनों से हुआ।धर्म सभा के कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य ने बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों को अपनी शंकराचार्य पीठ का आशीर्वाद देते हुए ब्रह्म और धर्म पर चर्चा करते हुए मार्गदर्शन किया।अपने प्रवचनों में उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य जी से लेकर आज के युग में भारत में चारों शंकराचार्य पीठ के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने सभी को अपने धर्म के प्रति सजग रहने तथा निष्ठा रखने के लिये भी प्रेरित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन संदीप चुग ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रमुख जगदीप अत्री (प्रधान, ब्राह्मण सभा, पंचकूला), हरियाणा सरकार के मीडिया प्रभारी तरुण भंडारी, राधे कृपा परिवार, पंचकूला के संयोजक राकेश गुप्ता , श्री राम मन्दिर के महासचिव यश पाल गर्ग, समाजसेवी विनीत जैन, बीके अरोड़ा, रमेश सिंगला, डॉ. विष्णु प्रभा शर्मा (वीआर पब्लिक स्कूल, बद्दी के संस्थापक), चेतन शर्मा, राधा शर्मा, अनमोल शर्मा, अंकिता शर्मा, प्रीति अत्री, नंदिता, हेमंत अत्री, देवालय पूजक परिषद् चंडीगढ़ के प्रधान, महासचिव, उपप्रधान समस्त कार्यकारिणी सदस्यों सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिघि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मनसा देवी गुरुकुल से आये 21 बाल विद्यार्थियों ने शंकराचार्य जी के आगमन और प्रस्थान के अवसर पर मंत्रोचारण और शंख ध्वनि से विशेष आदर सत्कार किया।
Trending
- यदि दिन की भद्रा रात में और रात की भद्रा दिन में आ जाए ऐसी भद्रा को शुभ फल देने वाली माना जाता है : आचार्य
- सीनियर सिटीजन के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
- व्यापारियों को रीड की हड्डी कहने वाली सरकारें व्यापारियों को ही नजर अंदाज कर रही हैं : अमित कपूर
- एस.सी. समाज की बात करने वाले नेताओं को डराया और धमकाया जा रहा है : बीरपाल
- सांसद डॉ. साहनी ने आज पंजाब विजन 2047 रिपोर्ट जारी की
- ट्रिपल इंजन की सरकार से हरियाणा में तीन गुनी रफ़्तार से होगा चहुर्मुखी विकास – रवि बतान
- एनजीओ ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर की चर्चा
- एमओयू हितधारकों, विशेषकर विद्यार्थियों व शोधकतार्ओं के लिए अत्यधिक लाभकारी होगा- प्रो. बिश्नोई