गऊ,गाँव,गरीब और बुजुर्गों के लिए हितेषी है मनोहर बजट : गायत्री देवी
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 24 फरवरी :
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री देवी ने हरियाणा के बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में गऊ,गांव, गरीब और बुजुर्गों तथा युवाओं का ख्याल रखा गया है । गायत्री देवी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को चौथा बजट 2023-24 पेश किया।
मनोहर सरकार ने हरियाणा गौ-सेवा आयोग का बजट 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये किया। जिससे गौ माता की स्थिति मे काफी हद तक सुधार होगा। मनोहर बजट से बुजुर्गों मे ख़ुशी की लहर उठी क्योंकि पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है अब बुजुर्गों को 2750 रुपए पेंशन मिलेगी। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के रियायती किराये की पात्रता के लिए आयु सीमा को 65 से से घटाकर 60 साल करने का प्रस्ताव बजट में मुख्यमंत्री ने रखने की घोषणा की है। आम आदमी को मनोहर सरकार ने बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगा कर ख़ुश किया है।मनोहर सरकार ने इस बार खास महिला और बाल विकास क्षेत्र को 2047 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
इस बजट मे बच्चों को भी ध्यान मे रखते हुए 4 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में बदला जाएगा। मनोहर सरकार ने युवाओं के लिए स्टार्ट-अप स्थापित करने हेतु बैंकों और वित्तीय संस्थानों के सहयोग से ‘वेंचर कैपिटल फंड’ स्थापित किया जाएगा, जिससे युवाओं के चेहरों पर इस बजट से ख़ुशी झलकी है।
इस बजट से हर आम आदमी, बुजुर्ग, महिलाओं, बच्चों और गांव को सौगात मिली है। गायत्री देवी ने कहा कि विकासात्मक बजट से हरियाणा का चहुमुखी विकास होगा।