गवर्नमेंट पॉली क्लिनिक सेक्टर 26 में बुनियादी दवाओं का अभाव, खांसी की दवाई भी बाहर से खरीदो
संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 फरवरी :
आज पंचकूला गवर्नमेंट पॉलीक्लिनिक सेक्टर 26 का जब दौरा किया गया तो वहां मौजूद पेशेंट से बात करने पर पता चला की पॉलीक्लिनिक में बेसिक दवाओं का भी अभाव है।
इतनी बड़ी गवर्नमेंट पॉलिक्लीनिक में खांसी की दवाई भी नदारद है। जिस कारण मरीजों को दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ती हैं। जब महंगे दामों में दवाई बाहर से ही खरीदनी है तो गवर्नमेंट के क्लीनिक होने का क्या फायदा। एक और भाजपा के राज में पहले ही जनता महंगाई से त्रस्त है वही सेक्टर 26 के पॉलीक्लिनिक में ज्यादातर आने वाले लोग आशियाना से है जो कि गरीब तबके से ताल्लुकात रखते हैं उनके लिए बाहर से दवाई खरीदना मुमकिन नहीं है। ऐसे में प्रशासन से सवाल पूछा जाता है कि लोगों की गाढ़ी टैक्स की कमाई का पैसा कहां जा रहा है।
वहां मौजूद लोगों का कहना था कि स्टोक हो भी तो डॉक्टर व स्टॉफ जानबूझकर दवाई नहीं देते क्योंकि डिस्पेंसरी के सामने बड़ी मात्रा में प्राइवेट केमिस्टों की शॉप है दोनों की मिलीभगत से जनता को चूना लग रहा है अगर खांसी, जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारियों का ही इलाज प्रशासन के क्लीनिक में नहीं हो सकता तो बड़े रोगों का इलाज तो फिर राम ही भरोसे है।