Monday, December 30

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24 फरवरी :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में वह लगातार विकास कार्य करवा रहे है,आज इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव रायपुर डमौली सड़क का शिलान्यास किया ,यह बनने वाली सड़क 4 करोड़ 16 लाख रुपये में बनकर तैयार होगी,यह सड़क छछरौली,नाहरपुर,बलौली,रायपुर, डमौली से लेकर गांव बरौली माजरा तक जाएगी,इस सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा व सड़क ऊंची भी उठाई जाएगी,इस सड़क के बनने से हजारों लोगो को लाभ होगा,यह सड़क लगभग 5.5 किलोमीटर एरिया कवर करेगी।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ,सडके जितनी ज्यादा अच्छी होगी उतना ही यातायात के आवागमन में नागरिकों को सुविधा होगी, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा इसके साथ-साथ पूरे क्षेत्र के अन्य लिंक रोड ,पुल व काजुएं आदि का कार्य भी भाजपा सरकार ने करवाया हैं जिसका लाभ सभी नागरिकों को मिल रहा है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार की विशेषता है कि यह सड़कों पुलों ,काजुओं, बिजली ,पानी आदि बुनियादी सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान देती है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है,जगाधरी विधानसभा में समय करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट चल रहे हैं और कई बड़े अन्य प्रोजेक्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी , शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार गांवों में विकास कार्यो के लिए आबादी के  हिसाब से सीधा ग्रांट भेज रही है ,₹2 लाख के ऊपर से विकास कार्यो के लिए ई टैंडरिंग के प्रस्ताव सरकार के पास आने शुरू हो गए हैं, विकास कार्य शुरू होने से गांवों में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में विकास कार्य कराने के लिए 25 लाख रुपए तक की सीधी ग्रांट भेजी जा रही है जिससे सरकारी विद्यालय में चारदीवारी, शौचालयों,पक्का ग्राउंड ,सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन व बीपीएल कार्ड अपने आप लोगों के बनाए जा रहे हैं, वृद्ध लोगों को वृद्धावस्था पेंशन व बीपीएल कार्ड के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं, हरियाणा भाजपा सरकार ने आगामी 1 अप्रैल से बुढ़ापा पैंशन में वृद्धि कर दी है, 1 अप्रैल से पैंशन 2750 रूपये प्रति माह दी जाएगी।

इस दौरान मौके पर एक्स ई एन नवीन खत्री,सरपंच विक्रांत शर्मा,जे ई इकबाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष रामपाल नम्बरदार,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह,मंडल महामंत्री जगदीश धीमान,जिला परिषद सदस्य जयचंद कश्यप,भाजपा नेता ओमप्रकाश आर्य,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ,प्रधान संतकुमार,जेई रोहित सैनी,जेई गुरमीत सिंह, विनोद कुमार बिट्टू, ओबीसी जिलाध्यक्ष सुलेख चंद कश्यप,रामेश्वर,सुखबीर सिंह, रगबीर सिंह,संत कुमार,पूर्णचंद, बलबीर सिंह ,राजकुमार तुगलपुर, राजकुमार लेदी,रवीश गुर्जर , साथ रहे।