कालांवाली डिम्पल अरोड़ा
शुक्रवार शाम शहर के सरकारी अस्पताल के सामने सुखचैन मेडिकल हॉल को ड्रग कंट्रोलर रजनीश धानीवाल ने नशीली दवाइयां मिलने के कारण सील कर दिया गया।शहर थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि उक्त मेडिकल संचालक नशा बेचने की शिकायत मिल रही थी। थाना प्रभारी ने ड्रग कंट्रोलर रजनीश धानीवाल को सूचना देकर मौके पर जॉइन्ट रेड की। रजनीश धानिवाल ने बताया कि उक्त मेडिकल को चेक किया तो मेडिकल हॉल पर करीब 950 कैप्सूल ओर 10 टैबलेट जोकि नशे में प्रयोग हो रही थी । ड्रग कंट्रोलर द्वारा मौके पर ही मेडिकल को सील कर दिया गया ओर उनकी तरफ से ड्रग लाइसेंस कैंसिल करने के लिए विभाग को भेज दिया इससे पहले भी सुखचैन मेडिकल पर नशीली दवाइयां मिलने के कारण उक्त मेडिकल को पहले भी सील किया गया है । लेकिन मेडिकल संचालक द्वारा दोबारा से नशे की बिक्री न करने का वादा किया गया था तभी उनका मेडिकल स्टोर की सील खोली गई थी लेकिन आज फिर से सील करके मेडिकल का लाइसेंस रद्द करने के लिये विभाग क़ो भेज दिया