अजय चौटाला बेटे दिग्विजय की शादी का दिया निमंत्रण
हिसार/पवन सैनी
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला ने युवाओं को जेजेपी की सबसे बड़ी ताकत बताया है। वे स्थानीय सेक्टर 14 स्थित पंजाबी भवन में जेजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती को लेकर रूबरू हो रहे थे। इससे पूर्व पंजाबी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने डॉ अजय सिंह चौटाला का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि 2014 में जब हिसार से दुष्यंत चौटाला लोकसभा में सबसे कम उम्र का सांसद बनाया तबसे युवाओं का जुड़ाव दुष्यंत चौटाला से है। उन्होंनेकहा कि दुष्यंत की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर आज हर विपक्षी नेता उनको टारगेट करके अनर्गल व बेबुनियाद बाते कर रहे है परन्तु प्रदेश के युवाओं के साथ साथ समाज का हर वर्ग इन अनर्गल बाते करने वाले विपक्षी नेताओं की कारस्तानियों से भली भांति परिचित है। अजय चौटाला ने अपने छोटे बेटे व जेजेपी के प्रधानमहासचिव दिग्विजयसिंह चौटाला के विवाह का निमंत्रण देते हुए आगामी 10 मार्च को सिरसा में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम प्रीतिभोज में पहुंचने का सभी जिलावासियों से आग्रह भी किया। बैठक में जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक सरदार निशान सिंह, जिला प्रभारी मास्टर तारा चन्द, जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा, युवा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान, वरिष्ठ नेता राजमल काजल, प्रहलाद सैनी, राहुल मक्कड़, वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट कलम सिंह, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, कृष्ण गंगवा, डॉ अजीत सिंह, सजन लावट, जिला पार्षद प्रतिनिधि अनिल शर्मा, भरत सिंह बैनिवाल, जिला पार्षद सत्यनारायण नम्बरदार , राजेन्द्र चहल, सन्दीप जेवरा, डॉ कमल कायत के साथ साथ हलकाध्यक्ष अमित बूरा, अनिल बालकिया, सत्यवान बिछपडी, कर्ण सिंह दैपल, मास्टर भीम सिंह लौरा, अनूप धनखड़, कृष्णा भाटी, शन्नो देवी, राधिका गोदारा, चित्रा डाबड़ा, राज कुमार भोला, डॉ. देवेंद्र कासनिया, अजय मलिक, एडवोकेट तरुण गोयल, तारा चन्द बाजे कां, गुलाब सिंह खेदड, डॉ राज कुमार दिनोंदिया, एडवोकेट सहदेव यादव, शिव कुमार कुलाना, सिल्क पुनिया, राम कुमार भट्ट, एडवोकेट प्रभुदयाल जाखड़, राजेन्द्र पँवार, नरेश मेहता, गौरव सैनी, शेर सिंह बैरागी, होशियार सिंह सरपंच, अक्षय मलिक, विक्रम सहारण, नीलम यादव, श्रवण बागड़ी, वेद अग्रवाल, नन्द लाल नम्बरदार, किताब सिंह देवा, वेद अरोड़ा, प्रद्युम्न महाजन, अजमेर ढांडा, धर्म सिंह खोसला, अंकित सिंघरान, यज्ञदत्त सेहतिया, हरियाणा योग आयोग के सदस्य नरेश पुनिया, राव इंद्र फौजी, एडवोकेट हरि सिंह बूरा, एडवोकेट सतीश मलिक, योगेश आर्य, मोहित अरोड़ा, गुरदीप सिंह चड्डा, नितिन पपनेजा आदि मौजूद थे।
Trending
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना
- उत्थान संस्थान में बच्चो द्वारा मनाया गया मदर्स डे
- देश के हालात को देखते हुए श्याम महोत्सव कार्यक्रम अगले आदेशों तक स्थगित : टिन्नू शर्मा