डेमोक्रेटिक फ्रंट
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चल रही 21वीं ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोटर्स एंड गेम्स मीट 2022-23 के तीसरे दिन भी रोमांचक मुकाबले हुए। 4&100 मीटर रिले रेस महिला वर्ग में टीएनएयू कोयंबटूर के किर्थी डी, निरंजनी एस, सवाथश्री वीआर, निवाशनी जी, धान्या एम प्रथम, यूएएस बैंगलुरू में हर्षिता डी, मिहिका सेट्टी, सुमनगला, श्यामबाना अतिगिरी, श्रीशा एस आर, पवित्रा हिरीमैथ द्वितीय व सीसीएसएचएयू हिसार सिमरन, संजू, ज्योति, प्रीति और अंकिता तीसरे स्थान पर रही। 4&100 मीटर रिले रेस पुरूष वर्ग में सीसीएसएचएयू हिसार के युगविंदर, विकास श्योकंद, शिव कुमार, मंजीत, आनंद प्रथम, टीएनएयू कोयंबटूर के लोगेश्वरण एमएस, मोहम्मद अनस जे, संजीव कुमार के जी, अश्विन टी एस, केविन टी द्वितीय, केएयू थ्रिशूर के हरिकृष्णा एमएस, निथिन बेबी, जोसफ पीजे, हिशम सी, निहाल रहमान ईपी तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं की लंबी कूद में पीएयू लुधियाना खिलाड़ी हर्लिन कौर प्रथम, टीएनएयू कोयंबटूर का खिलाड़ी धान्या एम द्धितीय व टीएनएयू कोयंबटूर के सवास्थ्यश्री वी आर तीसरे स्थान पर रहे। फुटबाल में डीबीएसकेकेवी दपौली ने ओयूएटी भुवनेश्वर को हराया, बीएचयू वाराणसी ने केयूएफओएस कोच्चि को हराया, सीएयू इम्फाल ने बीसीकेवीवी मोहनपुर को हराया, डीवाईएसपी सोलन ने सीसीएसएचएयू हिसार को हराया।