- वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से नकाबपोश हमलावरों को भेजने वाले गैंगस्टर सतपाल उर्फ सत्ता का गैंगस्टरों के साथ पूरा संपर्क है और22 फरवरी को भी सत्ता के आदमी ने केस वापस लेने की धमकी दी
- सतपाल सत्ता का है आपराधिक रिकार्ड, सेशन कोर्ट व हाईकोर्ट को बताया अम्बाला पुलिस ने, सेशन और हाईकोर्ट से नहीं मिली थी सतपाल सत्ता को अग्रिम जमानत, शांडिल्य ने कहा, सतपाल सत्ता गैंगस्टरों का आदमी, फिर करवाएगा हत्या के लिए हमला
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला – 23 फरवरी :
गैंगस्टरों के साथ काम करने वाले व आपराधिक छवि के अम्बाला शहर निवासी सतपाल उर्फ सत्ता ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से नकाबपोश हमलावरों को सुपारी देकर 4 फरवरी 2023 को पालिका विहार में उनके दफ्तर भेजा था। जिसके बाद अम्बाला पुलिस ने सतपाल सत्ता के खिलाफ एफआईआर 69 भारतीय दंड सहिंता की धारा 427, 452, 506, 34, 120बी आईपीसी के तहत थाना अम्बाला शहर में केस दर्ज किया था। अम्बाला के पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और वीरेश शांडिल्य को मौत के घाट उतारने की आतंकवादियों की धमकियों को देखते हुए उन पर हुए हमले की जांच के लिए डीएसपी जोगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी थी। जिसमें सिटी इंस्पेक्टर रामकुमार व सीआईए इंस्पेक्टर को लगाया गया। पुलिस ने जांच की और जांच में पुलिस ने साहा निवासी प्रवीण चौहान व मनजिंद्र सिंह को गिरफ्तार किया और प्रवीण चौहान की निशानदेही पर पुलिस ने साहा निवासी शंकर को गिरफ्तार किया। प्रवीण ने पुलिस रिमांड में माना कि उसे सतपाल उर्फ सत्ता को हमला करने के लिए आदमी उसने दिए थे और शंकर ने पुलिस जांच में बताया कि उसने नकाब पहनकर वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर हमला किया था। वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से हमला करने आए आरोपी प्रवीण चौहान, मनजिंद्र सिंह व शंकर 12 फरवरी से अम्बाला की जेल में बंद है। और इस बीच मास्टरमाइंड सतपाल उर्फ सत्ता जिस पर तकरीबन 16 आपराधिक मामले दर्ज है जिसमें हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, घर में घुसकर मारपीट करना, जबरन वसूली के मामले है। पुलिस की छापेमारी से बचने के लिए सेशन अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की जिस पर वीरेश शांडिल्य ने अपने केस की खुद पैरवी की जबकि सतपाल सत्ता की पैरवी एडवोकेट शेलेंद्र शैली ने की। लेकिन वीरेश शांडिल्य की लिखित दलीलों के बाद सतपाल उर्फ सत्ता एक संगठित अपराधियों का गैंग है और समाज के लिए कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है जो सुपारी देकर लोगों की हत्या करवाते हैं, लोगों के घरों में घुसकर मारपीट करते हैं।
13 फरवरी 2023 को एडिशनल सेशन जज संजीव संधीर ने सतपाल उर्फ सत्ता की अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी। उसके बाद सतपाल उर्फ सत्ता ने पुलिस से बचने के लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत दायर की। लेकिन हाईकोर्ट में भी गैंगस्टर सतपाल उर्फ सत्ता की दलीलें दम तोड़ गई और कच्ची पेशी पर ही पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सतपाल उर्फ सत्ता की 21 फरवरी 2023 को अग्रिम जमानत रद्द करते हुए उसे 7 दिन के अंदर कोर्ट में सरेंडर करने के आदेश दिए और आज सतपाल उर्फ सत्ता ने अम्बाला कोर्ट की बजाय शहर में अपनी दहशत डालने के लिए एसपी अम्बाला कार्यालय में सरेंडर किया। जहां से उसे सीआईए स्टाफ अम्बाला की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक सतपाल सत्ता को अम्बाला पुलिस कल अदालत में पेश कर उसका रिमांड प्राप्त कर सकती है। सतपाल सत्ता की गिरफ्तारी के बाद अम्बाला पुलिस ने वीरेश शांडिल्य के घर व निवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। शांडिल्य ने बताया कि उसे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और उसे उम्मीद है कि पुलिस सतपाल सत्ता द्वारा उनके ऊपर करवाए हमले के मोटिव तक पहुंचने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी हत्या की साजिश रचने वाले सतपाल सत्ता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सतपाल सत्ता का गैंगस्टरों के साथ पूरा संपर्क है और 22 फरवरी को भी सत्ता के आदमी ने केस वापस लेने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत भी पुलिस को दी जा चुकी है। सतपाल उर्फ सत्ता उनकी हत्या करवा सकता है, उन पर इससे भी बड़ा हमला करवा सकता है। इसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, डीजीपी हरियाणा, एडीजीपी हरियाणा व एसपी अम्बाला को शिकायत दी गई।