हिसार/पवन सैनी
छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज के गंगवा में चल रहे साप्ताहिक एनएसएस शिविर में आज स्वयंसेवकों के लिए स्लोगन राइटिंग तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने शिविर के थीम आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आकर्षक व सुंदर पोस्टर बनाएं। स्लोगन प्रतियोगिता में जवाहरलाल नेहरू समूह से दीपिका ने प्रथम स्थान तथा दादाभाई नैरोजी समूह से काजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में अशफाक उल्लाखां समूह के स्वयंसेवक रविदत्त तथा कोमल ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया। शिविर के दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार डॉ सुमन सैनी तथा डॉ परविन्दर दलाल मौजूद रहे।
Trending
- राशिफल, 19 अप्रैल 2025
- पंचांग, 19 अप्रैल 2025
- केके शारदा जिला सैनिक बोर्ड, चण्डीगढ़ के गैर सरकारी सदस्य नियुक्त
- वर्ल्ड लिवर डे 2025 – 19 अप्रैल
- श्री हनुमंत धाम में पंचमुखी सिंदुरी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई
- “वीमेन ऑफ अर्बन इंडिया”
- मजदूर तथा रहागीरों की सुरक्षा के नहीं कोई प्रबंध: विक्रम बिठमडा
- गुड फ्राइडे पर क्राइस्ट दा किंग चर्च ने लगाया लंगर