हिसार/पवन सैनी
छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज के गंगवा में चल रहे साप्ताहिक एनएसएस शिविर में आज स्वयंसेवकों के लिए स्लोगन राइटिंग तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने शिविर के थीम आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आकर्षक व सुंदर पोस्टर बनाएं। स्लोगन प्रतियोगिता में जवाहरलाल नेहरू समूह से दीपिका ने प्रथम स्थान तथा दादाभाई नैरोजी समूह से काजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में अशफाक उल्लाखां समूह के स्वयंसेवक रविदत्त तथा कोमल ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया। शिविर के दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार डॉ सुमन सैनी तथा डॉ परविन्दर दलाल मौजूद रहे।
Trending
- 8 फरवरी को होगा “विरसा गूंज”
- एसडी कॉलेज में 38वें एआईयू इंटर-यूनिवर्सिटी नार्थ ज़ोन यूथ फेस्टिवल
- Police Files, Panchkula – 05 February, 2025
- अपने मां बाप को घर से निकालने वाली औलाद के खिलाफ लेकर आएं कानून : वीरेश शांडिल्य
- अवैध देश निकाला ने कूटनीतिक विफलता को उजागर किया
- आतंकवादियों के अस्तित्व को जड़ से खत्म करना हमारा लक्ष्य हो : अमित शाह
- जसबीर सिंह बंटी को कृष्णा मार्किट ने किया सम्मानित
- पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस बैठक में लेगी फैसला : हुड्डा