जागरुकता ही साइबर क्राइम की प्राथमिकता है घटना होने पर तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें : डीसीपी
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 23 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो से बचनें जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा आज पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन को जागरुक करते हुए कहा कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को जागरुक व अलर्ट रखें क्योकि आज के इस डिजिटल युग में तरह -2 के साइबर क्रिमनल लोगो को बेवकूफ बनाकर,लोभ-लालच देकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है । ऐसे में साइबर क्रिमनल दो प्रकार से आपके साथ ठगी को अन्जाम देता है एक तो यह कि साइबर क्रिमनल आपको किसी भी प्रकार का लालच देगा चाहे वह आपको लॉटरी, विदेश में जॉब, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढानें अन्य किसी भी प्रकार का लालच देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देता है दुसरा वह आपको आपकी भलाई या आपके काम का आसानी से करनें हेतु जैसे घर बैठे आपके बैंक की केवाईसी, आधार कार्ड केवाईसी, पेटीएम , पेनकार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करनें हेतु आपको कॉल करके आपसे ओटीपी या लिंक इत्यादि भेजकर ठगी करता है क्योकि आज के इस डिजिटल युग में पल भर में युपीआई के माध्यम से लाखो रुपये भेजे जा सकते है । क्योकि परन्तु इस सबंध में खुद सर्तर रखें और इस प्रकार से कोई भी व्यकित आपके कॉल करके लालच या कोई अन्य ओटीपी या लिंक भेजकर क्लिक करनें हेतु कहता है तो बिल्कूल ना करकें और किसी भी तरह के अनवेरीफाइड UPI लिंक को ओपन न करें इसके अलावा अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड डिटेल्स आदि किसी से शेयर न करें, अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के पिन को किसी के साथ शेयर न करें । इसके अलावा अगर आपके साथ किसी प्रकार से साइबर क्राईम घटित हो जाता है तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करके मदद लें इसके अलावा नजदीकी थाना मे जाकर साइबर हेल्प डैस्क से मदद लें ।
सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 56, ट्रैफिक नाकांबदी में 81 वाहन चालको के काटे चालान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 23 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में जिला में स्कूल, कॉलेज तथा इत्यादि सस्थानों पर लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा एसपीसी के अन्तर्गत स्कूलों में अलग से कैंप आयोजित करके ट्रैफिक नियम, इशारे इत्यादि बारे जागरुक किया जा रहा है ।
.
.
इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा ट्रैफिक नाकांबदी करते हुए ट्रैफिक नियमों उल्लंघना करनें वाले वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है जिस सबंध में कल दिनांक 22.02.2023 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा करीब 137 वाहन चालको के चालान काटे गये है जो सीसीटीवी की निगरानी में 56 तथा ट्रैफिक नाकाबंदी करते हुए करीब 81 वाहन चालको के चालान काटे गये है । जिसमें 43 वाहन चालक जो बिना हेल्मेट का दो पहिया वाहन का प्रयोग कर रहे थे और गल्त रास्तो को उपयोग करनें वालें 17 वाहन चालको तथा 8 वाहनों को बिना पैर्टन नम्बर प्लेट के पकडा जानें पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत चालान काटे गये है ।
दुकान पर लडाई- झगडा मारपिटाई करनें वालें 2 आरोपी काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 23 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी मन्सा देवी पंचकूला उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में दुकान के अन्दर घुसकर लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान संजय शर्मा उर्फ सन्जू पुत्र मोहन चंद तथा ललित शर्मा उर्फ काकू पुत्र मोहन चंद वासी वासी गाँव भैंसा टिब्बा हाल दुकान माता मन्सा देवी मन्दिर मार्किट के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 22.02.2023 को शिकायतकर्ता नीरज पुत्र सुलेख चंद वासी बूथ नम्बर 4 मन्सा देवी नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त दोनो आरोपी संजय शर्मा तथा ललित शर्मा नें दुकान में आकर बिना किसी बात के हाथापाई व लडाई-झगडा तथा लूटपाट किया है जिस सबंध में थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 323/452/392/34 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में छानबीन की गई जो मामलें की छानबीन करते हुए थाना प्रभारी सुशील कुमार नें बतलाया कि मामलें की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की गई है जिस फुटेज से पता चला की मामला सिर्फ लडाई-झगडा मारपिटाई का जिसमें कोई लूटपाट नही होनी पाई गई है जिस मामलें में उपरोक्त दोनो आरोपियान को कल दिनांक 22.03.2023 को गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा बताया कि शिकायतकर्ता संजय शर्मा व ललीत कुमार के द्वारा दी गई शिकायत पर आरोपी नीरज व सुलेख कुमार के खिलाफ भी भा.द.स. की धारा 323/506/34 के तहत थाना मन्सा देवी में अलग से मामला दर्ज किया गया है जिस मामलें में कार्रवाई की जा रही है औऱ मामलें में सलिप्त आरोपियान को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।