Sunday, December 22

हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चल रही 21वीं ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोटर्स एंड गेम्स मीट 2022-23 के चौथे दिन भी रोमांचक मुकाबले हुए। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा ने बताया कि खेल प्रतियोगिता के फाइनल परिणाम आने शुरू हो गए है। 24 फरवरी दोपहर 12 बजे इस प्रतियोगिता का समापन गिरी सेंटर में होगा। सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर ने बताया कि महिलाओं की बास्केटबॉल में  सीसीएसएचएयू हिसार की महिला टीम ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी को 56-23 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरूषों की बास्केटबाल प्रतियोगिता में  सीसीएसएचएयू हिसार की पुरूष टीम ने ओयूएटी भुवनेश्वर को 52-25 के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं अन्य मुकाबलों में एनयूएलयूएमएएमआई नागालैंड ने एसकेएनएयू को, सीएसकेएचपीकेवी पालमपुर ने लुवास को तथा जीएडीवीएएसयू लुधियाना ने पीएयू लुधियाना को हराया। 800 मीटर दौड़ (पुरूष) में  यूएचएस बागलकोट के शिवाराज बासवराज जंगमशेट्ी प्रथम, एसडीएयू सरदारकुरूशीनगर के प्रजापति सागरकुमार मगनभाई द्वितीय व टीएनएयू कोयम्बटूर के सदाशिवम के तृतीय स्थान पर रहे।  800 मीटर दौड़ (महिला) में  सीसीएसएचएयू हिसार की अंकिता पहले स्थान, पीएयू लुधियाना की हरमीत कौर दूसरे व बीयूएटी बांदा की आंचल राजा तीसरे स्थान पर रही।