Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 23 फ़रवरी :

हरियाणा के रहने वाले  साहित्यिक ऊर्जावान व शुरुआत से लेखन में रुचि रखने वाले  भगवान कौशिक ने छोटी उम्र में कविता के लिए अपने जुनून के चलते  ,लेखन के विभिन्न रूपों का अध्ययन व रिसर्च की व  लेखक के रूप में डिस्कवरी चैनल और नेशनल ज्योग्राफिक चैनल जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के साथ काम करने का उन्हें सौभाग्य मिला । 

भगवान का नवीनतम उद्यम “ये कैसा नशा है” है, एक किताब जो आध्यात्मिकता की सर्वव्यापकता दर्शाती है का विमोचन शनिवार को टी एस सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी के सहयोग से होगा । इस मौके पर प्रेम विज सहित कई साहित्यिकार मौजूद रहेंगे ।