Sunday, December 22

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सूरतगढ़ – 22 फरवरी :

सूरतगढ़ में पुराने बस स्टैंड, बडोपल रोड,त्रिमूर्ति  मंदिर रोड पर शराबियों नशेड़ियों के हुडदंग होते हैं।

सोशल मीडिया पर लोग लिखते रहते हैं। 

जिला कलेक्टर को शिकायत की गई है और उसकी प्रति जिलापुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है। 

पीजी की जांच का भी लिखा गया है। पहले नियमित जांच का कहा गया था लेकिन 4-5 का निरीक्षण करके आगे कुछ नहीं किया गया। 

नशा बेचने वालों की पड़ताल बीट कांस्टेबल से करवा सूची बनाने और फिर सख्त कार्यवाही की जाने की मांग की गई है।