चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी एसओपी के फलस्वरूप अपनी ही प्रॉपर्टी की विल न कर सकना व अपना हिस्सा अपने मन मुताबिक ना बेच पाना असंवैधानिक कदम – सतपाल जैन
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 22 फरवरी :
चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयर होल्डर एसोसिएशन ,चंडीगढ़ प्रॉपर्टी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज सॉलिसिटर जनरल सतपाल जैन से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा ।चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी गलत एसओपी से रुकी हुई प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रीयों का मामला सतपाल जैन को बताया जिस पर उन्होंने पूरी तरह आश्वस्त करते हुए इनको बताया कि पूरे भारत में कहीं भी ऐसा कोई कानून नहीं है जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी ही प्रॉपर्टी की विल न कर पाए या अपने मन मुताबिक उसको बेच ना पाए ।
इसलिए इस मैटर को केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे व चंडीगढ़ के निवासियों को इस तुगलकी फैसले से निजात दिलाएंगे । गौरतलब है कि शहर के लगभग 500 प्रॉपर्टी ओनर गत दिन डीसी ऑफिस में पहुंचे थे और काफी हंगामे के बाद तहसीलदार ने बाहर आकर सबकी एप्लीकेशन रिसीव की थीं।