Sunday, December 22

मोटरसाईकिल चोरी की 4 वारदातों में शामिल आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की 4 वारदातों में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी गाँव सियूडी कालका पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदातो का खुलासा करनें व चोरी की वारदातो में शामिल सलिप्त आऱोपियो को गिरफ्तार करनें हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार क्राईम ब्राचं सेक्टर 26 पंचकूला की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो में शामिल उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक  हिरासत भेजा गया ।

उपरोक्त आरोपी मनीष नें दिनांक 19.12.2022 को नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के बाहर पार्क हुई स्पलैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया । पीडित व्यकित प्रदीप कुमार वासी गांव रामगढ जिला पंचकुला की शिकायत पर अभियोग सख्या 592 दिनांक 25.12.2022 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 पंचकूला में दर्ज किया गया ।

इसके अलावा फिर उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 27.12.2022 को नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था ।  पीडित व्यकित रमेश कुमार वासी गाँव कोट पंचकूला की शिकायत पर अभियोग सख्या 599 दिनांक 28.12.2022 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 7 पंचकूला में दर्ज किया गया ।

इसके अलावा उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 13.01.2023 को नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के पास से एक स्पलैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया ।  पीडित व्यकित सजीव कुमार वासी गाँव खटौली जिला पंचकूला की शिकायत पर अभियोग सख्या 35 दिनांक 17.01.2023 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 पंचकूला में दर्ज किया गया ।

इसके अलावा उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 19.01.2023 को नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 से फिर एक स्पलैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया ।  पीडित व्यकित राज वासी गांव फतेहपुर सेक्टर 20 पंचकूला की शिकायत पर अभियोग सख्या 42 दिनांक 21.01.2023 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 पंचकूला में दर्ज किया गया ।

जिन मामलों में आरोपी से चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद की जा चुकी है और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया है जिस आरोपी से क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम करीब 10 मोटरसाईकिल को बरामद कर चुकी है ।

पोक्शो एक्ट मामलें में आरोपी को भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान के नेतृत्व में नाबालिक के साथ छेडछाड करनें व जान मारनें की धमकी देने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार उर्फ काका वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला उम्र 20 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक महिला थाना में प्राप्त शिकायत में पीडिता नें कहा कि उसे उपरोक्त आरोपी कृष्णा उर्फ मोटा के व्यक्ति ने छेडछाड की और जब पीडिता का भाई उसके बात करनें के लिए गया तो उसके साथ भी मारपिटाई की उसके बाद उपरोक्त आरोपी नें जान से मारनें की धमकी कि तुझे जाल के और तेरे भाई को जान से मार देगा । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर पोक्शो एक्ट 2012 की धारा 12 तथा भा.द.स. की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामले में मुख्य आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 21.02.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें सुलझाई मर्डर की गुत्थी, महिला सहित 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्ननोई के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज उप निरिक्षक सतिन्द्र नरवाल व उसकी टीम द्वारा मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए महिला सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान विजेन्द्र कुमार पुत्र रामप्रीत शाह वासी गाँव सदनानपुर खगरिया बिहार हाल खानबदोश पटियाला रोड जीरकपुर मौहाली (31) तथा महिला आरोपी के रुप में हुई ।

उपरोक्त मर्डर के मामलें में आरोपी विजेन्द्र सिंह नें बताया कि मृतक व्यकित शिव कुमार शाह पुत्र राजेन्द्र शाह गांव महमदाबाद जिला समस्तीपुर हाल किरायेदार गाँव अभयपुर पंचकूला (38) की पत्नी नें कहा कि उसका पति उसे परेशान करता है उसे रास्ते से हटा दो । जिसके चलते उपरोक्त मामलें में उसकी पत्नी तथा आरोपी विजेन्द्र सिंह नें योजना बनाकर शिव कुमार को दिनांक 19.02.2023 की रात को मौत के घाट उतार दिया । मृतक व्यकित आरोपी विजेन्द्र सिंह के पास आटा मिल ठेकेदार के पास काम करता था परन्तु अब वह पटियाला रोड जीरकपुर टाईल पत्थर की दुकान पर मजदूरी का काम करता है । जो राजेश गुप्ता वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ की शिकायत पर थाना सेक्टर 20 में भा.द.स. की धारा 302/34 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें मे दोनो आरोपियो को कल दिनाकं 21.02.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी विजेन्द्र कुमार को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और महिला आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।