टीम ने घी, पनीर, क्रीम व मावा के भरे 6 सैम्पल
टीम को डेयरी में 6 घरेलू गैस सिलेंडर भी मिले
डेमोक्रेटिक फ्रंट हिसार/पवन सैनी
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार टीम ने मिल गेट के विनोद नगर स्थित एक डेयरी का निरीक्षण किया। टीम को सूचना मिली कि मिल गेट क्षेत्र में स्थित एक डैयरी में मिलावटी दूध, पनीर, मावा, क्रीम व घी तैयार किया जाता है। सूचना पर आज सांय मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम से ईश्वर सिंह, भंवर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम विनोद नगर स्थित तेजस डैयरी का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। मौके पर छोटू उर्फ उपेन्द्र भारद्वाज पुत्र जयभगवान वासी गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) हाल विनोद नगर मिला। निरीक्षण के दौरान टीम ने यहां पर पनीर 100 किलोग्राम, मावा 180 किलोग्राम, दूध की क्रीम 600 किलोग्राम, घी 200 किलोग्राम, दूध 150 किलोग्राम, बेसन बूंदी (मिठाई) 20 किलोग्राम मिली। छोटू उर्फ उपेन्द्र ने बताया कि वे गांव मोठसरा व कालीरावण से दूध मंगवाते हैं और दूध से खोया, क्रीम, घी, पनीर, मावा आदि बनाकर स्थानीय बाजार में बेचते हैं। छोटू उर्फ उपेन्द्र ने भंवर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दूध खरीद का रिकॉर्ड एवं प्लांट के कागजात प्रस्तुत किये, जिसके अनुसार प्लान्ट का रजिस्ट्रेशन होना पाया गया । खाद्य सुरक्षा अधिकारी भंवर सिंह द्वारा दूध, पनीर, घी, खोया, दूध की क्रीम व बेसन बूंदी के 6 सैंपल लिए गये हैं। इन सैंपलों को लैबोरेट्री में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा निरीक्षण के दौरान मौका पर 4 प्लास्टिक के ड्रमों में 160 किलोग्राम दूध की क्रीम मिली, जिसमें बदबू आ रही थी, जो मानव प्रयोग के लायक नही थी। उक्त क्रीम को गड्ढा खोदकर नष्ट करवाया गया है। इसके अतिरिक्त तेजस डैयरी में छह खाली घरेलू गैस सिलेण्डर भी मिले। निरीक्षक कृष्ण कुमार खाद्य आपुर्ति विभाग को मौका पर बुलाया गया, जिसने उक्त 6 सिलैंडरों को अपने कब्जा में ले लिया।