संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 फरवरी :
आज सेक्टर 21 पंचकुला के शहीद चंद्रशेखर आज़ाद कम्युनिटी सेंटर में फ्री मैमोग्राफी कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में शुगर तथा बीपी की भी टेस्टिंग की गयी। यह कैम्प रोटरी क्लब चंडीगढ़ अपटाउन ने पाई अकैडमी पंचकुला तथा सोहाना हॉस्पिटल मोहाली के सौजन्य से लगवाया । पाई अकैडमी पंचकुला की संस्थापक प्रियंका पुनिया ने बताया की ट्राइसिटी में कैंसर बहुत तेज़ी से फैल रहा है । इसमें में भी ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेज़ी से बाद रहे हैं।
ऐसे में जागरूकता के साथ साथ टेस्टिंग को बढ़ाने की बहुत आवश्यकता है। सही समय पर जाँच से इलाज भी संभव है तथा इसमें टेस्टिंग की मुख्य भूमिका है। नगर निगम की सयुँक्त आयुक्त रिचा राठी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा रोटेरियन अपटाउन तथा पाई अकैडमी के प्रयास की सराहना की । वार्ड पार्षद सुनीत सिंगला ने कहा कि इस तरह के कैम्प लगाये जाने चाहिए ताकि महिलायें अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहे तथा कैंसर जैसी भयानक बीमारी में सहायता मिले ।
रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट अजय गुप्ता ने इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा सहयोग के लिए धन्यवाद किया ।कार्यक्रम की संयोजिका रोटेरियन यशिका तथा सोहाना हॉस्पिटल से पंखुरी ने बताया की लगभग 60 महिलाओं की टेस्टिंग की गयी । सबकी रिपोर्ट्स को उनके रजिस्ट्रेड मोबाइल नम्बर पर भेजा गया।जिन महिलाओं की रिपोर्ट में कुछ आशंका है उन्हें कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से मिलवाया जाएगा ।