Thursday, July 31

हिसार/पवन सैनी
पुरानी सब्जी मंडी के पास बनेगा बरसाती स्टोर वाटर डिस्पोजल। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने मंगलवार को मौके का मुआयना किया। इस दौरान पब्लिक हेल्थ एसडीओ जेई नरेश कुमार, जेई मनोज कुमार, जेई राहुल, गौरव व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहें। सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी, विजयनगर, कुम्हारान महौला, आदर्श नगर, मेहता नगर व आस पास के एरीया में बरसात का पानी भर जाता है। इसको लेकर जल्द ही  पुरानी सब्जी मंडी चौकी से जहाजपुल तक बरसाती पानी के निकासी के लिए लाइन डाली जाएगी। जिसकी लागत 55 से 60 लाख आएगी। जिसका कार्य शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार बरसाती सीजन से पहले यह कार्य पूरा कर दिया जाऐगा। यह क्षेत्रवासियों की पुरानी मांग थी। सीनियर डिप्टी ने बताया कि कार्य पूर्ण होने के बाद वार्ड 4 के व इसके आसपास के लोगों को बहुत फायदा होगा।