गांव मय्यड़ में 4 दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन, समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हिसार/पवन सैनी
गांव मय्यड़ में ग्राम पंचायत व गांव के फुटबॉल क्लब की ओर से चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व जिला पार्षद एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण सातरोड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस प्रतियोगिता में कुल 70 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की विजेता गांव बलम्भा की टीम रही। दूसरे स्थान पर गांव ढंढेरी व तीसरे नंबर गांव मैयड़ की टीम रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण सातरोड़ ने कहा कि क्रिकेट की तरह ही अन्य खेलों को भी प्रोत्साहन मिलना चाहिए ताकि अन्य खेलों में भी खिलाडिय़ों की प्रतिभा खुलकर सामने आ सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर खेलों को करियर के रूप में अपनाएं। कृष्ण सातरोड़ ने विजेता टीम को बधाई दी व सभी खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष दिलबाग मास्टर, सरपंच विकास कोहाड़, सोनू, संदीप फौजी, जयपाल, राजदीप, बलजीत ठेकेदार, सलविंदर, बिजेन्द्र, गंगादत्त फौजी, अजमेर पूनियां, अनिल पूनियां, अमित पंच, सुरेंद्र पूनियां बाली सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप