100 मीटर दौड़ में लुधियाना की हरलीन कौर दौड़ी सबसे तेज
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चल रही है खेल प्रतियोगिता
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चल रही 21वीं ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोटर्स एंड गेम्स मीट में आज रौचक मुकाबले हुए। महिला बैडमिंटन मुकाबले में बासु पटना ने एयू कोटा को 2-1 से हराया, आईएआरआई नई दिल्ली ने बीएयू साबौर को 2-1 से हराया, आरएलबीसीएयू झांसी ने सीआईएफइी मुम्बई को 2-0 से हराया, एनएयू नवसारी ने सीएसएयूएटी कानपूर को 2-0 से हराया, एसवीपीयूएटी मेरठ ने एसवीवीएनआरटीवाईयू हैदराबाद को 2-0 से हराया, एसकेएनएयू जोबनेर ने केयूएफओएस कोच्चि को 2-0 से हराया, पीजेटीएसएयू हैदराबाद ने एनयू लुमानी को 2-1 से हराया, डीआरपीसीएयू पुसा ने एसकेयूएएसटी जम्मू को 2-1 से हराया, केएयू थ्रिशुर ने आरकेएसकेवीवी ग्वालियर को 2-0 से हराया तथा यूएचएस बागलकोट ने आरयूवीएएस बिकानेर को 2-0 से हराया।
पुरूष बैडमिंटन में बीएयू साबौर ने बीएयू रांची को 2-0 से हराया, बीयूएटी बांदा ने डीएसवीसीएवी दुर्ग को 2-1 से हराया, डीवाईएसआरएचयू एपी ने आरएलबीसीएयू झांसी को 2-0 से हराया, यूएएचएस शिवामोगा ने एयू कोटा को 2-0 से हराया, एमपीकेवी राहोरी ने एएनजीआरएयू गुन्टूर को 2-0 से हराया, आरवीएसकेवी ग्वालियर ने टीएनयूएसएयू चेन्नई को 2-1 से हराया, एसकेडीएयू सकुरूशीनगर ने सीआईएफई मुम्बई को 2-0 से हराया, यूएचएस बागलकोट ने एसकेएनएयू जोबनेर को 2-1 से हराया।
महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में पीएयू लुधियाना की हरलीन कौर प्रथम, डीआरपीसीएयू पुसा की अशविथा ए एस गौडा द्वितीय व जीबीपीयूएटी पंतनगर की जयश्री रॉय तृतीय स्थान पर रही।
महिला हाई जंप प्रतियोगिता में टीएनएयू कोयंबटूर की धान्या एम व मिथ्रालिनी एम ए पहले व दूसरे जबकि सीसीएसएचएयू की सिमरन श्योराण तीसरे स्थान पर रही।
पुरूषों की 100 मीटर दौड़ में सीसीएसएचएयू के विकाश श्योकंद प्रथम, पीएयू लुधियाना के जोबनजीत सिंह द्वितीय व टीएनएयू कोयंबटूर के मोहम्मद अनस जे तृतीय स्थान पर रहे।
पुरूषों की 1500 मीटर दौड़ में यूएचएस बागलकोट के शिवाराज बासवराज जंगमशेट्ी प्रथम, जेएनकेवीवी जबलपुर के सुमेर दास प्रजापति द्वितीय व आईजीकेवीवी रायपुर के राजेश कुमार शौरी तृतीय स्थान पर रहे।
महिला टेबल टेनिस में सीएयू इम्फाल ने बीएयू साबौर को 3-0 से हराया, जेएयू जुनागढ़ ने आरपीसीएयू पुसा को 3-0 से हराया, एस डीएवी दांतीवाड़ा ने एएयू आनंद को 3-0 से हराया।
पुरूष टेबल टेनिस में टीएनयूएसएयू चेन्नई ने एसवीवीयू त्रिपति को 3-1 से हराया, आईएआरआई दिल्ली ने पीजेआईएसएवी हैदराबाद को 3-1 से हराया, लुवास हिसार ने एसपीवीएनआरटीवीवी हैदराबाद को 3-0 से हराया, एसकेएनयू जोबनेर ने आरपीसीएवी समस्तीपुर को 3-2 से हराया, एसयूएवीएटी मेरठ ने डीएसवीसीकेवी दुर्ग को 3-0 से हराया, आईसीएआर सीआईएफएस मुम्बई ने एसकेएलटीएसएचयू हैदराबाद को 3-0 से हराया, बीयूएटी बांदा ने आईवीआरआई इज्जतनगर को 3-0 से हराया, एवी जोधपुर ने बीएयू सब्बौर को 3-0 से हराया।