पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने मंगलवार सुबह सेक्टर 21 में पहुंच लोगों से की बातचीत

  • लोगों ने बताई सेक्टर में टूटी सड़कें, आवारा पशुओं और बदहाल सफाई की कहानी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 21 फरवरी :

पंचकूला के सेक्टर 21 में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कांग्रेसी नेता एडवोकेट नवीन बंसल के बुलावे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चौधरी चंद्रमोहन मंगलवार सुबह 8:30 बज सेक्टर के बड़े पार्क में लोगों के बीच पहुंचे।

इस अवसर पर सेक्टर निवासियों द्वारा पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें राष्ट्रीय कांग्रेस का सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई दी गई।

बैठक में सेक्टर से एडवोकेट नवीन बंसल, सीताराम शर्मा, रविंद्र राठौर, एमएस कंबोज, एसके गोयल, सुरेंद्र शर्मा, मदन लाल गोयल, हनीश सिंगला, दिनेश सिंगला, मोहनलाल धीमान, उमेश चौधरी, चंदन कालड़ा,अश्वनी, महेंद्र सांगवान, बलवीर चौधरी, सुरेंद्र गर्ग, विनोद सिंगला, आदर्श यादव, राजकुमार शर्मा, चंदन बंसल और काफी संख्या में महिला निवासी मौजूद रहे।

बैठक में उपस्थित लोगों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन को सेक्टर में  ए रोड में खड्डों में सड़क, बी रोड पर जगह जगह खुदाई होना, पूरे सेक्टर में आवारा पशुओं और स्ट्रीट डॉग की भरमार, खाली स्थानों पर कूड़े के ढेर जमा होना, सेक्टर में कूड़े का सही उठाने होना, सेक्टर के पार्कों की बदहाल स्थिति टूटी लाइटें, पुराने कम्युनिटी सेंटर में पिछले लंबे समय से बिना यूज़ नगर निगम द्वारा खड़े किए गए 1 दर्जन से अधिक नए ट्रक, पुराने कम्युनिटी सेंटर की रीमॉडलिंग का कार्य कछुआ चाल से होना, सेक्टर की गलियों की स्ट्रीट लाइट की बदहाल स्थिति आदि मुद्दों को उठाया। सेक्टर निवासियों ने मांग करते हुए कहा कि सभी पार्कों के बाहर नगर निगम संबंधित ठेकेदार, जेई और पाक के इंचार्ज का नाम और मोबाइल नंबर का बोर्ड लगाए ताकि कोई भी उनसे सीधे उनसे बात कर समस्या बता सके।

इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्टर 21 के लोगों का उन्हें चाय पर चर्चा के लिए बुलाने पर आभार। उन्होंने कहा कि वह सेक्टर के लोगों की समस्याओं से भली-भांति परिचित है। प्रदेश की बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल हो चुकी है। सत्ता के नशे में चूर सरकार को आम आदमी से कोई सरोकार नहीं है यही कारण है कि सरकार केवल अखबारों में बयानबाजी तक ही सिमट कर रह गई है, विकास धरातल पर कहीं नजर नहीं आता। पंचकूला शहर में अव्यवस्था का आलम है, लोग टूटी सड़कों,आवारा पशुओं, स्ट्रीट डॉग्स और गंदगी से परेशान हैं।

उन्होंने सेक्टर के लोगों से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पंचकूला के सेक्टर 21 में कोई समस्या शेष नहीं रहेगी। पंचकूला को पेरिस बनाने का जो उनका सपना है वह कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा और पंचकूला के लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा शहर को प्रदेश ही नहीं देश का सबसे खूबसूरत शहर बनाया जाएगा।