हिसार/पवन सैनी
नगराधीश राजेश खोथ ने कार्यभार संभालने के उपरांत लघु सचिवालय परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए विभागाध्यक्षों को हिदायत दी कि वे अपने कंडम सामान का नियमानुसार निपटान करें और कार्यालय में साफ-सफाई का समुचित बंदोबस्त करें। विभिन्न तलों पर बनें शौचालयों के निरीक्षण के दौरान नगराधीश ने शौचालयों की नियमित सफाई की हिदायत दी।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सचिवालय की छत पर पेयजल भंडारण टैंक के स्थान को मैंटेंन करने, पानी की लीकेज और दीवारों में सीलन, कूड़ा निपटान की दिशा में ठोस कदम उठाने, शौचालय, कार्यालय व सचिवालय के अन्य स्थानों पर खिड़कियों व दरवाजों को मैंटेंन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मियों को अपने-अपने कार्यालयों में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। नगराधीश राजेश खोथ ने कहा कि हम सभी को अपने-अपने कार्यालय को साफ-सुथरा रखना चाहिए। इसके लिए परिसर में कार्य करने वाले सभी बराबर के जिम्मेदार हैं। साफ-सफाई व स्वच्छता को अपनी कार्य प्रणाली का एक आवश्यक अंग बनाए।
Trending
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल का 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
- पंचकूला सेक्टर-1 कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक पर हमला
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी