हिसार/पवन सैनी
नगराधीश राजेश खोथ ने कार्यभार संभालने के उपरांत लघु सचिवालय परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए विभागाध्यक्षों को हिदायत दी कि वे अपने कंडम सामान का नियमानुसार निपटान करें और कार्यालय में साफ-सफाई का समुचित बंदोबस्त करें। विभिन्न तलों पर बनें शौचालयों के निरीक्षण के दौरान नगराधीश ने शौचालयों की नियमित सफाई की हिदायत दी।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सचिवालय की छत पर पेयजल भंडारण टैंक के स्थान को मैंटेंन करने, पानी की लीकेज और दीवारों में सीलन, कूड़ा निपटान की दिशा में ठोस कदम उठाने, शौचालय, कार्यालय व सचिवालय के अन्य स्थानों पर खिड़कियों व दरवाजों को मैंटेंन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मियों को अपने-अपने कार्यालयों में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। नगराधीश राजेश खोथ ने कहा कि हम सभी को अपने-अपने कार्यालय को साफ-सुथरा रखना चाहिए। इसके लिए परिसर में कार्य करने वाले सभी बराबर के जिम्मेदार हैं। साफ-सफाई व स्वच्छता को अपनी कार्य प्रणाली का एक आवश्यक अंग बनाए।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप