हिसार/पवन सैनी
नगराधीश राजेश खोथ ने कार्यभार संभालने के उपरांत लघु सचिवालय परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए विभागाध्यक्षों को हिदायत दी कि वे अपने कंडम सामान का नियमानुसार निपटान करें और कार्यालय में साफ-सफाई का समुचित बंदोबस्त करें। विभिन्न तलों पर बनें शौचालयों के निरीक्षण के दौरान नगराधीश ने शौचालयों की नियमित सफाई की हिदायत दी।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सचिवालय की छत पर पेयजल भंडारण टैंक के स्थान को मैंटेंन करने, पानी की लीकेज और दीवारों में सीलन, कूड़ा निपटान की दिशा में ठोस कदम उठाने, शौचालय, कार्यालय व सचिवालय के अन्य स्थानों पर खिड़कियों व दरवाजों को मैंटेंन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मियों को अपने-अपने कार्यालयों में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। नगराधीश राजेश खोथ ने कहा कि हम सभी को अपने-अपने कार्यालय को साफ-सुथरा रखना चाहिए। इसके लिए परिसर में कार्य करने वाले सभी बराबर के जिम्मेदार हैं। साफ-सफाई व स्वच्छता को अपनी कार्य प्रणाली का एक आवश्यक अंग बनाए।
Trending
- राशिफल, 06 फरवरी 2025
- पंचांग, 06 फरवरी 2025
- 8 फरवरी को होगा “विरसा गूंज”
- एसडी कॉलेज में 38वें एआईयू इंटर-यूनिवर्सिटी नार्थ ज़ोन यूथ फेस्टिवल
- Police Files, Panchkula – 05 February, 2025
- अपने मां बाप को घर से निकालने वाली औलाद के खिलाफ लेकर आएं कानून : वीरेश शांडिल्य
- अवैध देश निकाला ने कूटनीतिक विफलता को उजागर किया
- आतंकवादियों के अस्तित्व को जड़ से खत्म करना हमारा लक्ष्य हो : अमित शाह