डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कांगड़ा – 21 फरवरी :
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में 11वीं कक्षा के छात्रों ने बारहवीं कक्षा के छात्रों को विदाई देने के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया।फेयरवेल पार्टी में जहां जूनियर छात्रों ने अपनी झिझक को छोड़कर धूम-धमाल और मस्ती के माहौल का जमकर आनन्द उठाया तो वहीं वरिष्ठ छात्रों ने अपने अब तक के समय के सुनहरे पलों की यादें ताजा करी।इस दौरान कई मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें सीनियर और जूनियर छात्रों ने मिलजुलकर प्रस्तुतियां दी।
इसी कड़ी में प्रदर्शन के आधार पर मिस्टर एंड मिस फेयरवेल का चुनाव किया गया तथा आदित्य गुलेरिया और कशिश गुलेरिया मिस्टर एंड मिस फेयरवेल चयनित हुए।विभिन्न गतिविधियों,वार्षिक प्रदर्शन तथा अनुशासन के आधार पर अंबिका तथा कार्तिक धीमान को स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया।
समापन अवसर पर प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने छात्र-छात्राओं को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें लगन, परिश्रम व अनुशासन का पाठ पढ़ाया।