Thursday, September 18

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 21 फरवरी :

श्री संतोषी सेवा मंडल एवं महिला मंडल की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस बार भी 40वां विशाल मां संतोषी जागरण एवं भंडारा शिव एवं संतोषी माता मंदिर, फेज-1, बापूधाम कालोनी, सेक्टर 26, चण्डीगढ़ में कराया जा रहा है। मंदिर परिसर के प्रधान खरौंटूमल भगत तथा संचालिका माता जी कला देवी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार 23 फरवरी को प्रात: छह बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी जबकि रात्रि नौ बजे ज्योति प्रचंड होगी व जागरण होगा। उसके बाद शुक्रवार 24 फरवरी को प्रात: छह बजे आरती एवं भोग होगा तथा दोपहर एक बजे अटूट भंडारा बरताया जाएगा।