एनआइए की 4 टीमों ने 5 जगहों पर 6 घंटे तक खंगाले संदिग्धों के ठिकाने

  • कालांवाली, तख्तमल, डबवाली व मल्लेकां में एक साथ की रेड

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालावाली    – 21 फरवरी :

गैंगस्टर टेरर फंडिंग के खिलाफ एनआइए की टीम ने एक बार फिर से सरसा क्षेत्र में दस्तक देते हुए 5 जगहों पर करीब 6 घंटे तक संदिग्धों के ठिकाने खंगाले।

इससे पहले भी करीब 2 माह पूर्व एनआइए ने जिला के गांव तख्तमल व चौटाला में रेड की थी। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एनआइए की 4 टीमों ने कालांवाली, तख्तमल, डबवाली व मल्लेकां में 5 जगहों पर एक साथ रेड की। इन रेड में करीब 70 अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। गांव तख्तमल में इंस्पेक्टर महेश कुमार व कालांवाली में इंस्पेक्टर संग्राम सिंह टीम का नेतृत्व किया तो वहीं डबवाली व मल्लेका में भी इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल थे।

तख्तमल में टीम ने सर्वप्रथम बलकार सिंह के यहां रेड की। बता दें कि बलकार सिंह जग्गा तख्तमल का साथी है जोकि इस समय कालांवाली डबल मर्डर मामले में जेल में बंद है। बलकार के यहां टीम ने काफी-कुछ खंगालते हुए जांच की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। वहीं कालांवाली में टीम ने हैप्पी उर्फ बिट्टू के यहां रेड की। जहां से 5 लाख रुपये की नकदी व कुछ चांदी के आभूषण बरामद हुए। लेकिन टीम ने नकदी व आभूषण परिजनों को सौंपते हुए उन्हें रिकॉर्ड में लेकर परिजनों को हैप्पी के नाम नोटिस देते हुए उसे 24 फरवरी को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा। वहीं मल्लेकां में टीम ने जगमीत उर्फ जग्गा व रणसिंह के घरों में रेड की। जहां जगमीत के घर से 12 बोर की एक बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं रणसिंह के घर से भी 12 बोर की बंदूक बरामद हुई। लेकिन ये हथियार लाइसेंसी थे। उधर डबवाली में टीम ने जगदेव सिंह के घर रेड की। जिसमें कोई प्रतिबंधित वस्तु तो नहीं मिली, लेकिन टीम कुछ जरूरी दस्तावेज साथ ले गई।

एनआइए ने सरसा पुलिस को साथ लेकर डबवाली, कालांवाली, तख्तमल व मल्लेकां सहित 5 जगहों पर संदिग्ध किस्म के लोगों के यहां रेड की गई है। इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। एनआइए ने पूछताछ के लिए सभी को नोटिस देकर मुख्यालय तलब किया है। :- कुलदीप बैनीवाल, डीएसपी (डबवाली)

एनआइए की इस रेड के बाद जिला में दिनभर हडक़ंप मचा रहा। बता दें कि एनआइए की 2 माह के अंतराल में जिला में ये दूसरी रेड है। इससे पहले 21 दिसंबर को गांव तख्तमल में पूर्व सरपंच जग्गा सिंह व गांव चौटाला में छोटू भाट के यहां रेड की थी। जग्गा के घर से बंदूक व धारदार हथियार बरामद हुए थे, तो वहीं छोटू भाट के घर से वॉकी-टॉकी व जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। जिसके बाद दोनों के नाम नोटिस थमाते हुए उन्हें दिल्ली तलब किया गया। छोटू भाट मुख्यालय में पेश हो गया था। वह इस समय दिल्ली जेल में बंद है। मंगलवार को एनआइए ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व चंडीगढ़ में करीब 72 जगहों पर रेड की है।

सूत्रों के मुताबिक एनआइए ने जिन लोगों के घरों में रेड की है उनके तार गैंगस्टरों से जुड़े हुए हैं। बता दें कि कालांवाली में कुछ दिन पूर्व व्यापारियों से फोन पर गैंगस्टरों के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी। एनआइए की रेड को इस मामले से भी जोडक़र देखा जा रहा है।