डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 20 फरवरी :
पीजीजीसी-46 के वाडा क्लब ने गवर्नमेंट हाई स्कूल, सेक्टर 46 में एक कार्यशाला का आयोजन किया। ड्राइव में स्कूल के 130 छात्र और कॉलेज के 150 छात्र उपस्थित थे।
वाडा क्लब के संयोजक रिपन ग्रोवर व सदस्य पूजा सरीन ने विद्यार्थियों को समाज में व्याप्त नशीली दवाओं के खतरे के बारे में जागरूक किया। क्राइम ब्रांच के दो कांस्टेबल सुभाष और सुश्री सीमा ने भी विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। वाडा क्लब के सदस्य आशीष राजपूत और कॉलेज के छात्रों ने कार्यशाला को प्रभावी ढंग से संचालित करने में सहयोग किया।
प्राचार्य डॉ आभा सुदर्शन ने वाडा क्लब के प्रयासों की सराहना की।