Sunday, December 22

  वह दिल्ली से चड़ीगढ़ की आ रह रहे थे। इस दौरान शहर के झटटीपुर के पास जीटी रोड पर एक गाड़ी ने उनके कार को टक्कर मार दी, लेकिन संयोग अच्छा रहा कि वह और गाड़ी में सवार बीजेपी की जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता सुरक्षित बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों गाड़ियों को टोचन करके ले गई।

पानीपत में त्रिपुरा के पूर्व सीएम की गाड़ी के एक्सीडेंट की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/ नई दिल्ली :

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा के बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव की गाड़ी पानीपत के जीटी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बचे गए। बता दें कि वह सड़क मार्ग से दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में ही यह घटना हो गई।  मिली जानकारी के अनुसार हादसे से पूर्व सीएम विप्लब देब को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पूर्व सीएम सुरक्षित हैं।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर ट्रैफिक थाना पुलिस, समालखा थाना पुलिस पहुंची। स्थिति को संभालते हुए यातायात को सुचारू करवाया। यहां से सांसद बिप्लब देव दूसरी गाड़ी में बैठकर जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता के आवास पर पहुंचे।

जानकारी देते हुए सांसद बिप्लब देव ने बताया कि वे सोमवार को दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए चले थे। दोपहर करीब 3:30 बजे का समय होगा, जब वे पानीपत की सीमा से गुजर रहे थे। उनकी गाड़ी के आगे पानीपत पुलिस की पायलट चल रही थी।

NH-44 से गुजरते वक्त अचानक पायलट के आगे एक टायर पंचर वाली गाड़ी खड़ी थी। पायलट और उनकी गाड़ी निर्धारित स्पीड में थी। इसी बीच अचानक पायलट से टायर पंचर गाड़ी के आगे से कट ले लिया। पायलट तो वहां से सुरक्षित निकल गई।

इसके बाद पायलट जिप्सी के आगे निकलते ही उनकी गाड़ी के ड्राइवर को पता लगा कि आगे टायर पंक्चर गाड़ी खड़ी है। जिससे बचाने के लिए गाड़ी चालक ने काफी प्रयास किए, मगर फिर भी उनकी गाड़ी उक्त कार से टकरा गई। हादसे में कार की ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे गनमैन को चोट लग गई। वह सुरक्षित हैं।