पंचकूला
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई कार्यकारिणी सदस्यों की सूची में हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुधा भारद्वाज को बतौर नामजद सदस्य शामिल किया गया है। सुधा भारद्वाज पिछले लंबे समय से हरियाणा में कांग्रेस की मजबूती के लिए काम कर रही है। सुधा भारद्वाज के नेतृत्व में महिला कांग्रेस द्वारा कई मुद्दों पर प्रदर्शन करते हुए सरकार को घेरा गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति में शामिल किए जाने पर सुधा भारद्वाज ने आल इंडिया महिला कांग्रेस कमेटी के तमाम शीर्ष नेतृत्व तथा हरियाणा में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसका पूरी ईमानदारी व कत्तव्र्यनिष्ठा के साथ वहन करेंगी।