Sunday, December 22

-नेशनल फुटसल फाइनल में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को 2-2(3-1) हराया, एएफसी फुटसल में खेलने वाली देश की पहली टीम बनेगी मिनर्वा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 20 फरवरी :

हीरो नेशनल फुटसल क्लब चैम्पियनशिप में मिनर्वा एकेडमी ने अपनी शानदार फाॅर्म को कायम रखा और खिताब पर कब्जा भी किया। फाइनल में टीम का सामना मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के साथ था और सिटी क्लब को टाइब्रेकर में जीत मिली। अंतिम समय तक दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबर था। इस जीत के साथ ही मिनर्वा ने एएफसी फुटसल के लिए क्वालिफाई कर लिया है और पहली बार इसमें कोई क्लब भारतीय चुनौती पेश करेगा। पंजाब के क्लब को पहली बार फुटसल नेशनल टाइटल मिला है और ये सभी के लिए सम्मान की बात है। मिनर्वा एकेडमी का ये 11वां नेशनल खिताब है।

केडी जाधव इंडोर हॉल में खेले गए फाइनल मुकाबले में मिनर्वा एकेडमी ने अपने अंदाज में शुरुआत की और गोल की कोशिश शुरू कर दी। निखिल माली और क्लिंटन गोल की कोशिश करते रहे, लेकिन विपक्षी टीम ने डिफेंस को मजबूत रखा। 14वें मिनट में मैच का पहला गोल हुआ और ये गोल मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के सुवो ने दागा। मैच में पिछड़ने के बाद मिनर्वा एकेडमी ने वापसी की और क्लिंटन रोसारियो ने 19वें मिनट में टीम को बराबरी दिला दी। हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 ही रहा।

दूसरे हाफ की शुरुआत में मिनर्वा एकेडमी ने फिर से मूव बनाने शुरू किए। इस बार उन्हें पहली कामयाबी मिली और 23वें मिनट में राधाकांत सिंह ने गोल दागते हुए पहली बार टीम को लीड दिला दी। मिनर्वा ने डिफेंस को मजबूत रखा, लेकिन मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के लिए संदीप ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। ये अंतिम गोल था और फुल टाइम के अंत तक दोनों टीमें 2-2 से बराबर रहीं।

मैच के नतीजे के लिए टाइब्रेकर का सहारा लिया गया और इसमें दोनों को गोल करने के मौके मिले। मिनर्वा एकेडमी ने चार मौकों में से तीन पर गोल दागे और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब चार में से एक ही बार बॉल को गोल में पहुंचा पाया। बोर्ड पर स्कोर 3-1 रहा और मिनर्वा ने पहली बार खिताब पर कब्जा कर लिया। भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने विजेता टीम को सम्मानित किया और महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरण भी यहां उपस्थित थे।