पंचकूला
स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक और पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता का नगर निगम की फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी की पावरें बढ़ाने पर आभार व्यक्त किया। हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एक करोड़ से 10 करोड़ तक रुपये के इंजीनियरिंग वर्क्स के कार्य करवाने की पावर अब नगर निगम फाइनेंस कमेटी को दी गई है। जबकि अधिशासी अभियंता को 50 लाख रुपये तक के काम और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक के काम करवाने के लिए पावर दे दी गई हैं। 10 करोड़ से लेकर 25 करोड़ तक के काम की स्वीकृति शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कर देंगे। जबकि 25 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों की मंजूरी के लिए फाइल मुख्यमंत्री तक जाएगी। नगर निगम आयुक्त से प्रशासनिक अनुमति के बाद अधिशासी अभियंता सरकारी फंड से हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल से 50 लाख रुपये तक कार्य करवा सकेंगे। डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडीज से प्रशासनिक अनुमति के बाद 50 लाख रुपये से ढाई करोड़ रुपये तक के कार्य के लिए चीफ इंजीनियर से तकनीकी अप्रूवल लेनी होगी। महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि एक्सईएन और एसई की पावरें बढ़ने के बाद कई विकास कार्यों को करवाने में काफी सहायता मिलेगी। नगर परिषद और नगर पालिका में भी प्रधान और एक्सईएन की पावरें बढ़ा दी गई है, जिससे छोटे शहरों में भी विकास की गति तेज होगी।