पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कुमारी सैलजा का जताया आभार
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 20 फरवरी :
हरियाणा विधानसभा में चार बार विधायक और प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता चंद्रमोहन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का निर्वाचित सदस्य बनाकर अहम जुम्मेवरी दी गई है। एआईसीसी का बतौर निर्वाचित सदस्य बनने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा का आभार जताया है।चंद्रमोहन हरियाणा के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री भजनलाल के बड़े बेटे है,जिनका पूरे हरियाणा में काफी प्रभाव है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी 2005 में कांग्रेस पार्टी की सरकार लाने में और 67 विधायक निर्वाचित करवाने में चंद्रमोहन की मेहनत किसी से छुपी नहीं है।पूरे हरियाणा में चंद्रमोहन द्वारा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाता रहा है।जहां चंद्रमोहन भजनलाल की राजनीतिक विरासत के उतराधिकारी है तो वही एक मेहनती और संघर्ष शील नेता है जिन्होंने यूथ कांग्रेस में भी बतौर महासचिव काम किया है,ऐसे में उन्हें संगठन का भी पूरा ज्ञान है।
देर रात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्वाचित एवम को ऑप्टेड सदस्यों की सूची जारी की गई है जिसमे चंद्रमोहन को बतौर निर्वाचित सदस्य बनाया गया है।उक्त लिस्ट में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं को ही स्थान दिया गया है,अब चंद्रमोहन को बतौर निर्वाचित सदस्य बनाए जाने से चंद्रमोहन के समर्थको समेत पूरे हरियाणा के कांग्रेसजनों में खुशी की लहर है।