सावधान चनङीगढ नगर निगम देने जा रहा हैं झटका ??
( विनोद कुमार तुषावर ) चनङीगढ ।।
जी हाँ चनङीगढ नगर निगम मानों जैसें चनङीगढ शहरवासियो का खून प्यासा हो गया है,नगर निगम कमिश्नर मैडम ने आज गीला,सूखा कूड़े के साथ साथ अब दो कूड़े को नया नाम दिया गया है जहरीला कूङा ?? इतना ही नहीं घरों,होटल,ढाबो,रेस्तरां से निकलने वाले कूड़े पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा,यदि दोबारा चूक हुई तो फिर से जुर्माना वसूल किया जाएगा,चनङीगढ शहरवासियो को पहले ही निगम के टैकसों की वजह से परेशान होना पङ रहा हैं ऊपर से निगम के आदेश जनता को रास नहीं आ रहें,ऐसा लगता है कि शायद चनङीगढ नगर निगम कूड़े के चालान काटकर ही अपनी आमदनी बढाने पर तुला हुआ है ?? आपको बता दे कि चनङीगढ नगर निगम द्वारा गीला,सीखा कूङा डालने के लिए पहलें ही नीले ओर हरे रगं के डस्टबिन लगवाए गए है,जिनकी हालत किसी से छिपी नहीं है,यह तुगलकी आदेश से तो यही लगता है कि अब निगम को एक नहीं दो नहीं बल्कि चार चार डस्टबिन रखनें पङेगे ?? निगम का कहना है कि बिना अलग किए कचरा आगे देने पर सख्ती से कार्यवाई कर चालान काटे जाएंगे,बता दे कि निगम ने 4 प्रकार के कचरे को अलग अलग करनें के आदेश जारी किए हुए है ,इनमें गीला,सूखा,सेनेटरी ओर घरेलू ख़तरनाक कचरा शामिल है,ऐसे में लोगों को खुद ही कचरा अलग अलग करके देना होगा,कूङा अलग-अलग करके ना दिए जानें पर रिहायशी घरों से 232/- रूपये,प्रत्येक चूक के लिए,5 हजार फीट से कम वाले मैरिज हाल,प्रदर्शनी हाल,बैकवेंट हाल,मलटीपरपज हाल आदि से 11576/- रूपये वसूले जाएंगे,रिहायशी संस्था जिनका एरिया 5 हजार वर्ग फीट से कम है,उनसे 1158/- रूपये निगम वसूल करेगा ।